BGauss A2 Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ी है। कई कंपनियां अब इस सेगमेंट पर ध्यान दे रही हैं। अगर आपका बजट 68 हजार रुपये के करीब है तो आप RR ग्लोबल की BGauss कंपनी का A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। यह स्कूटर कई हाई-टेक फीचर्स से लैस है।

आप इस स्कूटर के Lithium Ion वेरिएंट को 7 हजार रुपये की डाउनेपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। स्कूटर की कुल कीमत 67,999 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 60,999 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 78,732 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 17,733 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,187 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 90,600 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 29,601 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,510 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस स्कूटर की खासियतों की बात करें तो आपको फुल बैटरी चार्ज करने पर 75 किलो मीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इसके अलावा इसमें 1.29 KWH बैटरी क्षमता मिलेगी। आपको इसमें 250 W मोटर पॉवर मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 25 kmph की स्पीड से दौड़ सकता है।

इसकी बैटरी चार घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। A2 तीन कलर (कास्पियन ब्लू, ग्लेशियर आइस और सुपर व्हाइट) में उपलब्ध है। इसकी लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम है। लिथियम-आयन बैटरी पर 3 साल और लेड-एसिड बैटरी पर एक साल की वारंटी मिलेगी।