नए साल के पहले माह जनवरी में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। आधे महीने इनके बंद होने के पीछे वजह नौ दिनों की विभिन्न सूबों की छुट्टियां और शनिवार और रविवार के अवकाश हैं। आइए जानते हैं कि कब, कहां और किस वजह से जनवरी, 2022 में बैंकों में काम-काज नहीं होगा:

साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को आइजोल, शिलॉन्ग, चेन्नई और गैंगटोक में न्यू ईयर की वजह से बैंक बंद रहेंगे। फिर दूसरे दिन दो जनवरी को रविवार है, इसलिए हर जगह बैंक की छुट्टी रहेगी। आगे तीन जनवरी को आइजोल और गैंगटोक में लोसूंग/नए साल के जश्न के चलते बैंक्स में काम नहीं होगा।

चार तारीख को लोसूंग के कारण गैंगटोक में एक और छुट्टी रहेगी। आठ जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार (सेकेंड सैटरडे) है, इसलिए सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। अगले दिन यानी कि नौ जनवरी को रविवार है और इस दिन भारत में बैंक ऑफ रहते हैं।

11 तारीख को मिशनरी दिवस है और इस दिन आइजोल में बैंक बंद रहेंगे। अगले दिन स्वामी विवेकानंद जयंती है और इसी वजह से पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बैंकों में काम नहीं होगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति/पोंगल है, लिहाजा अहमदाबाद (गुजरात) और चेन्नई में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

तमिलनाडु के चेन्नई में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा आहूत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान बंद बैंक के बाहर का दृश्य। (पीटीआई फाइल फोटो)

15 तारीख को उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/माघ संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/थिरूवल्लूवर दिवस है और इन दिवसों के चलते बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद और गैंगटोक में बैंक बंदी रहेगी। अगले दिन रविवार है, इसलिए 16 जनवरी को आपका बैंक संबंधी काम नहीं हो सकेगा। 18 जनवरी को थाईपुसम उत्सव है, इसलिए चेन्नई में बैंकों में काम नहीं होगा।

22 जनवरी को माह का चौथा शनिवार (फोर्थ सैटरडे) है, इसलिए इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे और अगले दिन संडे है। मतलब हर जगह बैंकों का अवकाश रहेगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है और इस दिन भारत के अधिकतर सूबों में बैंक ऑफ रहते हैं। वहीं, 30 जनवरी को रविवार है और इस दिन वीकली हॉलिडे की वजह से हर जगह बैंकों में काम नहीं होगा।