भारत में ईवी वाहनों को लेकर क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। कई नए फीचर्स व अन्‍य विकल्‍पों के साथ कम दाम से लेकर अधिक कीमत वाले ई स्‍कूटर लॉन्‍च हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को बढ़ावा देने के लिए टीवीएस ने एक और स्‍कूटर को लाने की पेशकश कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार टीवीएस साल 2022 में एक नया ई स्‍कूटर पेश करेगी, जो नवीनतम डिजाइन के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि इस स्‍कूटर में अधिक रेंज व पॉवरफुल बैट्री दी जाएगी, जो टीवीएस आईक्‍यूब से अधिक होगी।

नए टीवीएस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को लोग बी2बी उद्येश्‍य के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है कि यह वैसे लोगों के लिए भी लॉन्च किया जा सकता है, जो सामान की डिलिवरी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं। एक टेस्‍ट राइड के दौरान सामने आई तस्‍वीरों में यह जानकारी हुई कि यह एक लोड कैरियर बेस्‍ड इलेक्ट्रिक स्‍कूटर होगा, जो पर्याप्‍त स्‍पेस के साथ आएगा। कंपनी का कहना है कि वह आने वाले समय में अधिक से अधिक ई स्‍कूटर निर्माण में निवेश करने वाली है।

TVS के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम से कम बॉडी पैनल के साथ सोबर स्टाइल है। सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है। स्कूटर में एक आयताकार, पूर्ण-डिजिटल उपकरण कंसोल है।

अधिक पावरफुल होगी बैट्री!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें टीवीएस आईक्‍यूब से अधिक बैट्री हो सकती है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर अधिक रेंज देगी। फिलहाल टीवीएस आईक्‍यूब 2.25kWh बैटरी पैक से लैस है जो 4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर को पावर देता है। यह 3kW की पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। आईक्यूब का दावा किया गया रेंज 75 किमी है। टीवीएस के इस नए स्कूटर में ज्यादा रेंज देने वाली बड़ी बैटरी मिल सकती है। माना जा रहा है कि अगले साल लॉन्च होने वाले टीवीएस के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी उठाते हैं पेंशन तो इन पांच तरीकों से सब्मिट कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, जानिए पूरा प्रोसेस

इस स्‍कूटर को देगा टक्‍कर
नया TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने के बाद TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मुख्य रूप से Honda Benly e इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगा। Benly e को अगले साल भारत में लॉन्च करने की योजना है। होंडा अपनी योजनाओं के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है और भारत में पहले ही एक नई सहायक कंपनी स्थापित कर चुकी है। यह इकाई होंडा के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल और अन्य छोटे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जरुरत के अनुसार बैट्री बना सकती है।