भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए टू-व्हीलर कंपनियां ई -स्कूटर की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। यही वहज है कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग ज्यादा हो रही है। अब Ampere Electric कंपनी ने भारत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि देश की सड़कों पर यह एक आरामदायक सवारी होगी। Magnus e-scooter सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर चलेगी। कंपनी का कहना है कि इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
एम्पीयर इलेक्ट्रिक के Magnus e-scooter की कीमत 68,999 रुपये (एक्स-शोरूम पुणे के अनुसार) है। लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने कहा कि नई पेशकश की यह कीमत त्योहारी सीजन के बीच इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के लिए आकर्षक बना देगी। मैग्नस ईएक्स लंबी दूरी के साथ, उपयोगकर्ताओं को कई यात्राएं कराने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि मैग्नस देश भर में अपने आरामदायक सवारी के साथ लोगों के लिए पसंदीदा विकल्प रहा है।
एम्पीयर इलेक्ट्रिक के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर की भी बचत होगी साथ ही ईंधन की भी चिंता ही खत्म हो जाएगी। मैग्नस ईएक्स घर, कार्यालय या किसी भी प्लग-ऑन-द-वॉल चार्ज पॉइंट पर किसी भी पांच-एम्पी सॉकेट में आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसमें फॉस्ट चार्जिंग के साथ पोर्टेबल उन्नत लिथियम बैटरी दी जाती है।
एम्पीयर ने अपने बयान में दावा किया है कि शहर में रहने वाला यात्री नए मैग्नस ईएक्स ई-स्कूटर के साथ एक बार चार्ज करने पर तीन दिनों तक ड्राइव कर सकता है, जो कि 53 किलोमीटर प्रति घंटे तक की अधिकतम स्पीड देगी। इसमें आपको 1,200 वाट का मोटर मिलता है, जो एक उच्चतम मोटर क्षमता में से एक है।
यह भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी ने 5G फोन में नया वेरियंट किया लॉन्च, मिल रहा 6,000 रुपये का धांसू ऑफर; जानें इसकी खासियत
बता दें कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों को देखते हुए ईंधन और पैसा बचत के लिए इलेक्ट्रिक वाहन एक अच्छा माध्यम है। इस वजह से भी लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर हाल ही में ओला, बजाज, टीवीएस, हीरो जैसी कंपनियों ने अपने- अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मार्केट में उतारा है।