ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच सड़क पर आग लगने के बाद अभी तक एक हफ्ते में 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटना प्रकाश में आई थी। लेकिन अब एक और ई-स्कूटर में आग लगने का मामला सामने आया है। PURE EV में आग लगने का यह मामला दक्षिणी चेन्नई के मंजम्पक्कम इलाके में माथुर टोल प्लाजा के पास हुई है।
26 सेकेंड की इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि PURE EV के लाल रंग का ई-स्कूटर हाईवे के किनारे खड़ा है और उसमें से धुंए के गुब्बार उठ रहे हैं। यह घटना ठीक वैसे ही है, जैसे पुणे में ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी प्रतीत हो रही थी। इसके अलावा एक मामला चेन्नई के वेल्लोर में हुआ था, जहां पर ओकिनावा की बाइक ब्लास्ट होने के बाद एक व्यक्ति और उसके 13 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। इसके साथ ही एक और मामला तमिलनाडु के तिरुच्चिराप्पल्ली में सोमवार को हुआ था।
पिछले साल भी Pure EV में लगी थी आग
यह पहली बार नहीं है, जब Pure EV के स्कूटर में आग लगी हो, इससे पहले भी पिछले साल सितबंर में इसके दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लग चुकी है। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसकी निंदा कर रहे हैं।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने कहा है कि इस घटना को संज्ञान में लिया गया है और इसके कारणों की जांच कर रहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी ने अत्याधुनिक थर्मल प्रबंधन प्रणाली सहित विनिर्माण के दौरान सभी सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन किया।
जांच के लिए भेजी गई टीम
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आने के बाद केंद्र ने एक स्वतंत्र विशेषज्ञों की टीम भेजी है, टीम जांच करेगी कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओकिनावा की इलेक्ट्रिक बाइक में आग कैसे लगी। इसके बाद टीम अन्य जगहों पर भी जाएगी।
क्या हो सकता है कारण
- इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना गृष्म काल में ही आई है, जिसका यह भी एक कारण हो सकता है, हालाकि अभी स्पष्टता नहीं है।
- इसके अलावा अधिकांश स्कूटर्स निर्माता लिथियम आयन बैटरी के लिए चीन पर निर्भर हैं, जिसे लेकर गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होते हैं।
- सॉफ्टवेयर की खराबी का भी मामला हो सकता है।
क्या होगा असर
इन घटनाओं के आने से इलेक्ट्रिक वाहन का बाजार धीमा पड़ सकता है। क्योंकि ऐसी घटनाओं से ग्राहको के मन में संदेह पैदा होगा। जिस कारण से लोग ईवी खरीदने या इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए हिचकिचाएंगे।