केंद्र सरकार और यूपी के बाद अब उत्‍तराखंड राज्‍य ने महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का ऐलान किया है। इस राज्‍य ने ऐलान किया है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में 3 फीसद की बढ़ोतरी की जाएगी। यह बढ़ोतरी नए साल के दौरान हो सकती है। इस बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 31 फीसद हो जाएगा, जिसका आंकलन जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी। बता दें कि यह फैसला विधानसभा चुनाव से पहले आया है।

2.5 लाख कर्मचारियों के सैलरी में होगा इजाफा
उत्‍तराखंड सरकार के घोषणा के बाद राज्‍य कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते का आंकलन 31 फीसद के हिसाब से किया जाएगा। एनआईए के अनुसार, उत्‍तराखंड राज्‍य के करीब 2.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन प्रतिशत डीए देने का निर्णय लिया गया। इससे कर्मचारियों का डीए बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।

कितनी बढ़ सकती है सैलरी
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर कर्मचारियों के डीए में तीन फीसद के बढ़ोतरी के हिसाब से आंकलन किया जाए तो सैलरी में आठ से 10000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। हालाकि यह निर्भर करता है कि कर्मचारियों की सैलरी कितनी दी जा रही है। बता दें कि इससे पहले महंगाई भत्‍ता 28 फीसद की दर से दिया जा रहा है।

जल्‍द पैसा होगा ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए को 29 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने जुलाई 2021 से डीए वृद्धि को पूर्वव्यापी रूप से लागू किया है और कहा है कि पिछले सभी बकाया कर्मचारियों के खाते में जल्‍द ही भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जोखिम मुक्त सेविंग्स स्कीम है POMIS, मिलता है गारंटीड रिटर्न; पर लेने से पहले जरूर जान लें ये बातें

नए साल में भी बढ़ सकता है डीए
एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी नए साल के दौरान कर सकती है, जो दो या तीन फीसद बढ़ सकती है। अगर तीन प्रतिशत महंगाई भत्‍ता बढ़ता है तो कुल डीए 34 प्रतिशत होगा। जिसपर अगर कैलकुलेशन किया जाए तो कर्मचारियों के सैलरी में 20 से अधिक तक की बढ़ोतरी होगी।