पीएम किसान योजना को लेकर एक जनवरी को किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रांसफर करेंगे। इससे 10 हजार किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इसकी जानकारी बुधवार को पीएमओ की ओर से दी गई है। वहीं एक और जानकारी सामने आई है कि पीएम किसान पोर्टल पर 12 करोड़ के आसपास किसान रजिस्टर्ड है इसमें से 2 करोड़ किसानों के खाते में पैसे एक जनवरी को नहीं भेजे जाएंगे। आइए जानते हैं ये कौन से किसान हैं और किस वजह से इनके खाते में पैसे नहीं आएंगे।
नए साल पर पीएम किसान योजना की 10 वीं किस्त जारी होने वाली है। इसमें 10 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किया जाएगा। पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री एक जनवरी को डिजिटली आयोजित एक कार्यक्रम में पैसा भेजेंगे। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी में कहा है कि 351 किसान संगठनों को पीएम 14 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। जिससे 1.5 लाख किसानों को फायदा होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम संबोधन भी करेंगे।
2 करोड़ किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे
12 करोड़ रजिस्टर्ड किसानों में से 10 करोड़ किसानों के खाते में ही पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। इससे दो करोड़ से अधिक किसान के खाते में पैसा नहीं आएगा। इसकी वजह यह भी हो सकती है कि आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती हो। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। अगर आप अगली किस्त चाहते हैं कि बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आ जाए तो अपना स्टेटस चेक करें और जो भी गलती है उसे सुधार सकते हैं।
पिछली बार इतने किसानों के खाते में नहीं आया था पैसा
अगर पिछली किस्त के बारे में बात करें तो 10 करोड़ 41 लाख 67 हजार 564 लाभार्थियों के खातों में ही 2000-2000 की किस्त पहुंची थी। 74 लाख से अधिक किसानों के पेमेंट फेल हो गए और 40 लाख से अधिक किसानों की किस्त लटक गई। यानी अगस्त-नवंबर की किस्त से 96 लाख से अधिक किसान वंचित रह गए थे। इनमें से सबसे अधिक पश्चिम बंगाल के किसान हैं।
बिना ई-केवाईसी के ही आएगी 10वीं किस्त
पीएम किसान योजना के 10वीं किस्त को लेकर जानकारी दी गई है कि इस बार किसानों के खाते में पैसा ई केवाईसी कराए बिना भी दिया जाएगा। अगर आपने ई केवाईसी नहीं कराया है तो परेशान होने की आवश्यता नहीं है। लेकिन अगली किस्त जो मार्च के समय जारी होगी, उससे पहले आपको ई केवाईसी कराना अनिवार्य होगा।