PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त की रकम जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है। ऐसे में pmkisan.gov.in पर जानकारी दी गई है कि किसान जल्द से जल्द ekyc पूरा करा लें, नहीं तो उनकी अगली किस्त अटक सकती है। वहीं अगर आप भी इस योजना के तहत लाभार्थी हैं, लेकिन ईकेवाईसी नहीं कराया है तो आपको यह काम तुरंत कर लेना चाहिए।
किसानों को ई-केवाईसी पूरा करने के लिए आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 दी गई है, जो पहले 31 जुलाई थी, लेकिन बहुत से किसानों द्वारा यह काम नहीं किए जाने से इसकी डेडलाइन बढ़ा दी गई है। केंद्र सकरकार की ओर से ई-केवाईसी पूरा करने की लास्ट डेट कई बार बढ़ाई जा चुकी है और 25 अगस्त यानी आज से केवल सात दिन ही बचे हैं। ऐसे में संभावना कम है कि इस बार भी इसकी डेडलाइन आगे बढ़ाई जाए।
कैसे करें पीएम किसान योजना के तहत ekyc अपडेट?
ekyc अपडेट करना लाभार्थी किसानों के लिए अनिवार्य किया गया है। यह काम किसान दो तरीकों से पूरा कर सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन केवाईसी कराना चाहते हैं तो आधार कार्ड के साथ आपको CSC सेंटर पर जाना होगा। वहां कुछ प्रॉसेसे से आपका ईकेवाईसी अपडेट कर दिया जाएगा। इसके अलावा अगर आप खुद से ई-केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं।
- अब फॉर्मर कॉर्नर वाले कॉलम में ईकेवाई का विकल्प चुनें।
- नए पेज पर आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है। मोबाइल पर आए वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आने के बाद दर्ज करें। इसके बाद आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।
कबतक आएगी 12वीं किस्त
पीएम किसान योजना की अगली किस्त यानी 12वीं किस्त के बारे में कहा जा रहा है कि सितंबर माह के दौरान किसानों के खाते में कभी भी यह रकम भेजी जा सकती है। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर 2000 रुपए की किस्त भेजने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।