आज से तीन दिन बाद पीएम किसान योजना की 10वीं किस्‍त किसानों के खाते में आ जाएगी। क्‍योंकि किसानों को एसएमएस के माध्‍यम से जानकारी दी है कि एक जनवरी 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे। इससे करीब 12 करोड़ किसानों को लाभ होगा। किसानों के खाते में 10वीं किस्‍त के 2000 रुपये भेजे जाएंगे। अगर आपने लिस्‍ट में अभी तक नाम नहीं देखा है तो फटाफट चेक कर लें। क्‍योंकि कुछ गलतियों के वजह से आपका नाम लिस्‍ट से हट सकता है।

इसके अलावा अगर आपका नाम इस योजना के तहत लिस्‍ट में नाम नहीं है तो यहां जानकारी दी जाएगी कि आपको क्‍या करना चाहिए और इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं। इसके लिए आपको यहां बताए जा रहे तरीके का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

लिस्ट में नाम नहीं होने पर करें यहां कॉल
अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त की लिस्ट में नहीं है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है। ये नंबर 155261 और 011-24300606 है। यहां आपकी पूरी बात सुनी जाएगी और कम समय में समाधान भी किया जाएगा।

ऑफलाइन तरीके से भी कर सकते हैं काम
अगर आप कॉल नहीं करना चाहते हैं तो आप राज्य कृषि कार्यालय जाकर संबंधित अधिकारी से मिल सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अलावा पीएम किसान की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ration Card: देश के किसी भी जगह से अगर आप उठाना चाहते हैं राशन, तो करना होगा यह काम

कैसे चेक करें लिस्‍ट में नाम

  • सबसे पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट, pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘Farmers Corner’ के Option पर क्लिक करना होगा।
  • अब ‘Beneficiaries List’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
  • अब इसके बाद ‘Get Report’ पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी।