सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की फोटो पर काली स्याही डालने पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस बेशर्मों की पार्टी है। टीवी डिबेट में उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी ने शर्म बेच रखी है, कांग्रेस को शर्म नहीं आती है।
संबित का कहना था कि कांग्रेस कहती है कि वो किसान, स्टूडेंट्स, और महिलाओं के साथ खड़ी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर 70 साल खड़े रह जाते तो आज बैठते नहीं। आज दिखावा कर रहे हैं। इससे पहले दीप सिद्धू के मुद्दे पर डिबेट में जमकर तनातनी हुई। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने दीप को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया है। वह 15 दिन बाद पकड़ में आया है।
"अगर कांग्रेस पिछले 70 सालों से किसानों के लिए स्टैंड लेती तो वे सत्ता में होते": भाजपा के प्रवक्ता @sambitswaraj #DeepSidhu #FarmersProtest #RedFort #Dangal | @sardanarohit pic.twitter.com/5teSqgiZwP
— AajTak (@aajtak) February 9, 2021
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह का भाषण होना था, इस वजह से दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। उनका कहना था कि बीजेपी लगातार कह रही थी कि दीप सिद्धू को पंजाब सरकार ने शरण दे रखी है, लेकिन वह पकड़ा तो हरियाणा से गया, जहां बीजेपी की अपनी सरकार है। उनका कहना था कि दिल्ली पुलिस तभी एक्टिव होती है, जब उसे अपने आका को खुश करना होता है।
संबित ने कहा, कम से कम पकड़ा तो गया। सिख दंगे के आरोपी तो 34 साल बाद पकड़ में आए। संबित ने कहा कि दीप की जिंदगी का जो हश्र होगा, वह देखने लायक होगा। तब ये ही लोग चिल्लाएंगे इन टॉलरेंस। सुप्निया ने इससे पहले सचिन, लता मंगेशकर की फोटो पर स्याही फेंकने के सवाल पर कहा कि सचिन को कांग्रेस ने ही भारत रत्न दिया। उनका कहना था कि काली स्याही पोतना गलत है।
सुप्रिया ने डिबेट में शशि थरूर, मृणाल पांडेय जैसे लोगों पर देशद्रोह के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज करने पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि बीजेपी सरकार ने एक नई रवायत कायम कर दी है कि जो उनके खिलाफ मुंह खोले, उसके खिलाफ केस दर्ज कर दो। उनका कहना था कि जो लोग घोटाले खोलते हैं, सरकार उनके ही खिलाफ केस दर्ज करती है।
उधर, लोगों ने ट्वीट करके कांग्रेस भाजपा दोनों पर अपनी भड़ास निकाली। राजेश ठक्कर ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि मुनव्वर फारूखी हिन्दू देवी देवताओं का खुलेआम अपमान करता है वो निर्दोष लग रहा है। उन्होंने आगे लिखा गद्दार, देशद्रोही और हिंदू विरोधी। एक अन्य यूजर ने संबित पात्रा के लिए लिखा, 70 का पहाड़ा छोड़ दें, सभी स्कूल अब खुल चुके है, 6 का पहाड़ा जरा सुनाइए। ये सारी समस्या आप ही के शासन काल में क्यों उत्पन्न हो रही हैं।