होली के त्यौहार में रंग खेलने के साथ ही कई जगहों पर भांग भी खूब पी जाती है। होली को लेकर हर कोई अपनी तैयारी कर रहा है। इसी बीच जोमैटो ने एक ट्वीट कर कहा है कि शुभम नाम का एक युवक बार-बार भांग मांग रहा है, कोई उसे बताओ कि हम भांग डिलीवर नहीं करते हैं। इस दिल्ली पुलिस ने भी अपना जवाब दिया है। जिसपर लोग तरह-तरह के मजाकिया कमेंट कर रहे हैं।

Zomato ने किया ट्वीट

जोमैटो ने ट्वीट कर लिखा कि कृपया गुड़गांव के शुभम को कोई बताएं कि हम भांग की गोली नहीं पहुंचाते हैं। उसने हमसे 14 बार इस बारे में पूछा है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे थे कि दिल्ली पुलिस ने भी इस जवाब देते हुए लोगों को चेतावनी दे डाली। दिल्ली पुलिस ने जोमैटो के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा है कि अगर कोई शुभम से मिले तो बता देना कि अगर वह भांग का सेवन करता है तो गाड़ी ना चलाये।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@CongressIn24 यूजर ने लिखा कि ये शुभम, होली बिना पीए भांग का मजा नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि शुभम, तुम कहां गायब हो गये, घर आ जाओ कोई कुछ नहीं कहेगा। @imtruthunter यूजर ने लिखा कि हां, अगर भांग खाकर/पीकर गाड़ी चलाओगे तो पुलिस बिना डिलीवरी चार्ज के जेल में डिलीवर कर देगी। @SaadiBeeji यूजर ने लिखा कि शुभम को भांग की जगह लस्सी भेज दो, नशा तो नहीं लेकिन आत्मा तृप्त कर देगी।

@babita_sharma3 यूजर ने लिखा कि कोई जोमैटो वाले को कह दो कि हर बार एक्स्ट्रा डिलीवरी चार्ज लेते हैं, एक बार फ्री की गुझिया डिलीवर कर दें। @kudoswithnature यूजर ने लिखा कि तो भेज दो ना भांग, आज बिरयानी से ज्यादा भांग के भाव चढ़े हुए हैं। गौरव नाम के यूजर ने लिखा कि zomato वाले भइया अब शुभम इतना माँग रहा है तो डिलीवर कर दो, होली है दिल मत तोड़ो। बुरा ना मानो होली है।

बता दें कि होली के मौके पर हुडदंग करने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मोटर चालकों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात के सुगम प्रवाह और दोपहिया वाहनों पर तेज ड्राइविंग या स्टंट को रोकने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एक एडवाइजरी के मुताबिक, 2,033 अधिकारियों वाली विशेष टीम को होली पर 287 प्रमुख चौराहों और 233 संवेदनशील बिंदुओं पर तैनात किया जाएगा।