कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर फेक न्यूज़ चलाने के मामले में ज़ी न्यूज़ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। माफी मांगने के बाद भी कांग्रेस नेता समाचार चैनल पर कटाक्ष करते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी इस मसले पर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए मीडिया संस्थान पर जमकर हमला बोल रहे हैं।
दरअसल, राहुल गांधी हाल में ही अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर SFI के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर कहा था कि जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें में बच्चा समझता हूं। उनके इस बयान को जी न्यूज़ ने अपने प्राइमटाइम के शो में उदयपुर से जोड़ते हुए दिखाया था।
एंकर रोहित रंजन ने मांगी माफी : फेक न्यूज़ चलाए जाने के बाद रोहित रंजन ने अगले दिन अपने शो DNA में कहा, ‘ हमारे शो में उदयपुर से संबंधित गलत न्यूज़ प्रसारित की गई थी, जिसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं। हम साफ कर देना चाहते हैं कि इस भूल के पीछे कोई भी बदनियत नहीं थी। श्री राहुल गांधी वायनाड के सम्मानित सांसद हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एंकर ने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए कोई चेष्टा नहीं थी। हम इस गलती के लिए पुनः क्षमा प्रार्थी हैं। साथ ही उन्होंने यह जानकारी दी कि इस गलती की गंभीरता को देखते हुए कंपनी ने सख्त कदम उठाया है, गलती के लिए तत्काल प्रभाव से दो लोगों को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया है।
कांग्रेस नेता ने किया कटाक्ष : श्रीनिवास बीवी ने एंकर के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘एंकर कह रहा है कि जो लोग जिम्मेदार थे। उन्हें चैनल ने टर्मिनेट कर दिया है। भाई साहब, आप तो कल पूरे कॉन्फिडेंस से आंखों में आंखें डाल कर झूठ बिलबिला रहे थे फिर भी आप स्टूडियो में खड़े हैं? तो कार्रवाई चौकीदार पर हुई।’ जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया संस्थान पर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी है कि अगर अगली बार इस तरह के फेक न्यूज़ उनके नेताओं द्वारा चलाए गए तो सही नहीं होगा।