अक्सर अपने बयानों के लेकर सुर्खियों में रहने वाले असुद्दीन ओवैसी एक बार फिर खबरों में हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार (22, दिसंबर) को एक जनसभा के दौरान विवादास्पद भाषण दिया है। उन्होंने कहा है कि जब वह ग्रीन पहनेंगे तो पूरा हरा कर देंगे और उनके हरे रंग के आगे कोई रंग नहीं टिकेगा। उनके इस बयान पर जी न्यूज के महिला एंकर रूबिका लियाकत ने ट्वीट किया है। रुबिका ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ” हा-हा रंगों में भी मेरा-तुम्हारा ये आपकी चित-परिचित शैली है, नया कुछ नहीं..वैसे एक पुरानी बात मुझे भी आपको बतानी है- हिंदुस्तान में आपका हरा- सफ़ेद और केसरिया के बगै़र सूना है,अधूरा है हरा को हीरा बनाओ ‘हारा’ नही” रुबिका के इस ट्वीट पर जहां एक तरह कई यूजर्स उनकी तारीफ की तो कई ने उन्हें बीजेपी का एजेंट बता डाला।
इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि कि, “दोनों पार्टियां (कांग्रेस और भाजपा) चुनाव प्रचार नहीं कर रहीं थीं बल्कि मंदिरों की यात्रा कर रहीं थीं। तीर्थ यात्रा कर रहे थे। कोई बीस को मंदिर गया तो किसी ने कहा वह 27 को मंदिर जाएंगे। दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने यह संदेश देने की कोशिश की, कि उनकी गुजरात में मुस्लिम वोट पाने में रुचि है, इस तरीके से वो भले ही चुनाव जीत जाएं लेकिन यह हमारे लोकतंत्र को कमजोर करेगा। मुस्लिम वोटों का इस तरह से ध्रवीकरण करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब हम हरा रंग पहनेंगे तो सब कुछ हरा हो जायेगा और हमारे हरे रंग के सामने कोई रंग नहीं टिकेगा। उन्होंने कहा कि केवल उनका हरा रंग ही रहेगा, ना मोदी का रंग रहेगा और ना ही कांग्रेस का रंग रहेगा।
हा-हा रंगों में भी मेरा-तुम्हारा ये आपकी चित-परिचित शैली है, नया कुछ नहीं..वैसे एक पुरानी बात मुझे भी आपको बतानी है- हिंदुस्तान में आपका हरा- सफ़ेद और केसरिया के बगै़र सूना है,अधूरा है ?? हरा को हीरा बनाओ ‘हारा’ नहीं @asadowaisi https://t.co/MELKd881Jo
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) December 23, 2017
https://twitter.com/DiwakarBorah1/status/944484359704403971
@RubikaLiyaquat में भी रुबिका बहन को सलाम करता हु
पत्रकार हो कर कैसे खुले आम बेशर्मी से मोदी बीजेपी की दलाली करती है
— सुनील दुबे (@sunil_wrt) December 23, 2017
हरा केवल उनका ही है जिनका भगवा व सफ़ेद भी है । एक अकेला किसी का भी नहीं होगा। जिन्हें अकेला हरा चाहिए उन्हें दिया जा चुका है जहाँ और लोग भी जाकर अपना सकते है । जय हिंद
— Anil Bahl अनिल बहल ॐ?? (@_anilbahl) December 23, 2017