यूट्यूबर मनीष कश्यप 22 सितंबर को उस वक्त आग बबूला हो गये जब उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। गिरफ्तार होने के बाद पहली बार मनीष कश्यप ने ना सिर्फ बिहार सरकार पर हमला बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार पर निशाना साधा। मनीष कश्यप ने आरोप लगाया कि उन्हें नशेड़ियों और भंगेड़ियों के रखा गया है।

क्या बोले मनीष कश्यप?

पटना में कोर्ट में पेशी के लाए गए मनीष कश्यप ने कहा कि मैं छः महीने से चुप था लेकिन अब हद्द हो गई है। मुझे नशेड़ियों और भंगेड़ियों के बीच रखा जाता है। वो धुआं मेरे मुंह पर छोड़ते हैं, इससे मेरे सिर में दर्द होने लगता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि जितने में सिंगल और डबल स्टार अधिकारी हैं वो भ्रष्ट हैं।

‘मेरे दादाजी चीन से लड़े वो नहीं डरे’

मनीष कश्यप ने कहा कि एक दिन हम सरकार बनायेंगे और चलाएंगे। हम दिखाएंगे कि किस तरह सरकार चलाई जाती है। बिहार में हर मां और बाप परेशान हैं, बिहार को बदलना है। मनीष कश्यप ने कहा कि मेरे ऊपर एक नहीं दस FIR करवा दें लेकिन फौजी का बेटा हूं, मैं नहीं डरूंगा नहीं। मेरे दादाजी चीन से लड़े वो नहीं डरे, पिता जी पाकिस्तान से लड़े वो नहीं डरे तो हम आजाद भारत के आजाद बिहार में नेता से डरेंगे। ये हथकड़ी ईमानदार आदमी के हाथ में लगी है।

मनीष कश्यप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर कुछ लोग कह रहे हैं कि मनीष कश्यप ने बिहार के जेलों की पोल खोल दी है तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि मनीष कश्यप की अकड़ अभी भी कम नहीं हुई है।

डॉ गौरव कुमार ने लिखा, ‘गलती को गलती ना मान कर उस पर घमंड करने से इंसान बर्बाद ही होता जाता है। ये बात मनीष को कौन समझाये।’ राकेश रंजन ने लिखा, ‘मनीष कश्यप की मंशा साफ है, देखना भाजपा जल्द इसको अपने पार्टी में लेगी।’ एक ने लिखा, ‘ये तो बेकार में राजद को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जबकि सारा किया धरा भाजपा का है।’

अनुराग ने लिखा, ‘इंसाफ मिलने में देरी भले होगी, पर अंधेर नहीं होगा!’ विमल कुमार ने लिखा, ‘एक सच्चा इन्सान ही इस तरह से दहाड़ सकता है। मैं इनके साहस को सलाम करता हूं।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बिहार की राजनीति में जल्द ही भूचाल आने वाला है।’ एक ने लिखा, ‘जरूरी नहीं है कि अगर पिता फौज में रहे हों तो बेटा देशभक्त निकले।’

वहीं एक अन्य वीडियो में मनीष कश्यप मां के गले लगकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मनीष कश्यप ने कहा कि आज मेरी मां रो रही है लेकिन मैं वादा करता हूं कि जेल से बाहर आने के बाद किसी और मां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा।