उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब चंद महीने ही बचे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोबारा सत्ता में वापसी करने के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं। अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों को बताते हुए वह विपक्ष पर भी निशाना साधते रहते हैं। ज़ी न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा।
दरअसल एंकर सुधीर चौधरी ने सीएम योगी से पूछा कि जिस तरह से आपने पिछले चुनाव में रणनीति बनाई थी, उसी तरह अखिलेश भी कई छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा – समाजवादी पार्टी पहली बार गठबंधन नहीं कर रही है, ये गठबंधन पहले भी हुए हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में दो लड़के साथ आए थे और 2019 के लोकसभा चुनाव में बुआ और बबुआ मिलकर चुनाव लड़े थे। उस महागठबंधन का क्या हुआ यह सबने देखा है। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि ज़ीरो को ज़ीरो के साथ जोड़ा जाएगा तो ज़ीरो ही आएगा। मुझसे यह लिख कर ले लीजिए कि हर जगह केवल कमल दिखाई देगा और सब गायब हो जाएगा।
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ आपका समीकरण कैसा है : इसके जवाब में योगी ने कहा कि पीएम मोदी हम सबके अभिभावक हैं और उनके मार्गदर्शन में हम सब काम कर रहे हैं। 2014 में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के प्रभारी के रूप में उन्होंने यहां की रणनीति बनाई थी। केवल चुनाव के समय ही नहीं बल्कि पीएम और गृह मंत्री का आना-जाना उत्तर प्रदेश में रहता है। इन सबकी प्रेरणा से हम सबको आगे बढ़ाएगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अखिलेश यादव छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने में लगे हुए हुए हैं। उन्होंने 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था लेकिन जनता ने इस गठबंधन को सिरे से नकार दिया। इसके बाद उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में मायावती के साथ गठबंधन किया लेकिन यह गठबंधन चुनाव के बाद खत्म हो गया। इस गठबंधन में बीएसपी को 10 सीटें हासिल हुईं थी।