उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में विधायकों के इस्तीफ़े जारी है। बीते 3 दिनों में बीजेपी के तीन कैबिनेट मंत्री सहित आठ विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। अब योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी बीजेपी को अलविदा कह दिया। इसी को लेकर सपा नेता आईपी सिंह ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा।

बीजेपी नेताओं के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। सपा नेता के साथ आम ट्विटर यूजर भी बीजेपी पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। सपा नेता आईपी सिंह ने अखिलेश यादव की बॉलिंग करते एक तस्वीर को शेयर कर लिखा – बज रही है साइकिल की घंटी, बदलने वाले हैं दिन…गिर रहे हैं विकेट पर विकेट, गिन बाबा गिन।

सपा नेता राजीव राय ने कमेंट किया के अहंकार का अंत..। इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा कि बाबा वक्त रुकता नहीं किसी के लिए, आ गया वक्त वापस मठ लौटने के लिए। सुभासपा के नेता अरुण राजभर ने लिखा कि बीजेपी नेता जितनी तेजी से सपा गठबंधन में जा रहे हैं, वैसे 80% लोग सपा -सुभासपा गठबंधन के साथ हैं। भाजपा व अन्य के साथ 20% है उसमें भी कुछ हमारे साथ आएंगे।

पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने कमेंट किया कि का हो बाबा? 10 मार्च के गोरखपुर कैसे जईबा? बस से की रेलगाड़ी से? बाकी फ्लाइट के टिकट तो बुके बा तोहार? रोहणी सिंह नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि अब केशव प्रसाद ट्वीट कर सकते हैं। रणविजय सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि अब मैंने गिनना छोड़ दिया, आखरी लिस्ट का इंतजार है।

राजीव निगम नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि यह चाणक्य साहब ने चाणक्यी छोड़ दी है क्या? बीजेपी पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं को लेकर यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि चुनावी मौसम में इस तरह का आना-जाना लगा रहता है। इस समस्या को देखकर हम सब समाधान को लेकर आगे बढ़ेंगे। बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को लेकर सवाल किया गया तो स्वतंत्र देव सिंह बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए।