उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनैतिक दल अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए लगे हुए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि मैंने सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है, 10 मार्च के बाद उसकी जरूरत पड़ेगी। सीएम योगी के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों को सीधे टिकट नहीं दे पा रहे हैं तो दरवाजे के पीछे से उनको टिकट दे रहे हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि एक बार फिर से बीजेपी की सरकार आ रही है इसलिए हमने जितने भी बुलडोजर थे। उन सब को मरम्मत के लिए भेज दिया है। इनकी आवश्यकता 10 मार्च के बाद पड़ेगी।
इसके साथ ही योगी ने कहा कि अब तो बुलडोजर में आर्टिफिशियल उपकरण भी लगा लिया है। एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुलडोजर का स्टेरिंग लेकर पूरे प्रदेश में दौड़ पड़ो। योगी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि दो-तीन महीने में जो माफिया फिर से फन उठाने का काम कर रहे हैं। उनको फिर से सही जगह भेजने का काम करेंगे।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : योगी के बयान पर कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि आपको अपने मठ की ओर जाने की तैयारी करनी चाहिए वहीं कुछ लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि योगी जी सीधी बात नो बकवास करते हैं। सुमित कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि योगी जी लोकतंत्र है यहां पर? कानून कर आज ही खत्म कर दिया आपने तो। केवल बुलडोजर की बात करते हैं।
बृजेश कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि मठ की भी मरम्मत करवा लीजिए। बाबा जी कहीं आपका सब कुछ कहना उल्टा ना पड़ जाए। सूरज नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि गजब की बात करते हैं। कानून व्यवस्था का तो मजाक बना रखा है। आप भी गोरखपुर जाने की तैयारी कर लीजिए। खुर्शीद अंसारी नाम के एक यूजर ने लिखा कि बुलडोजर पर बैठकर मठ वापिस कौन जाता है भाई? नितिन गडकरी की उड़ती बस किराए पर ले लीजिएगा। विक्रम जी सिंह ने लिखा कि 10 मार्च के बाद बुलडोजर की जरूरत तो जरूर पड़ेगी क्योंकि आपको उसी से तो मठ वापस जाना है।