उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। वह विपक्षी पार्टियों पर भी हमला करने में पीछे नहीं है। उनका कहना है कि पिछली सरकारों ने जो गुंडाराज फैलाया था उसे हमने खत्म कर दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा और बुद्धि नदी के दो किनारे हैं। इसके साथ यह भी कहा कि सरकार धमक और हनक के साथ चलाई जाती है।

एक न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा गया कि विपक्षी पार्टियां कहती हैं कि आप फीता काटने वाले मुख्यमंत्री हैं? इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वह ऐसा कहकर जनता का अपमान कर रहे हैं। जनता ने समाजवादी पार्टी की जमानत ज़ब्त कर दी थी।

उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी तरफ से ट्वीट किया गया था कि यूपी में रिकॉर्ड दंगे हुए हैं। जबकि सच्चाई यह है कि एनसीआरबी के डाटा में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि यह ट्विटर पर निर्भर रहने वाले लोग हैं। जब कोई प्रशिक्षक आकर बताता है कि तुम्हें यह लाइन बोलनी है। तब यह बोलते हैं।

उन्होंने सपा प्रमुख पर चुटकी लेते हुए कहा कि आ गया होगा कोई सपाई… वैसे भी सपा और बुद्धि नदी के दो किनारे हैं। ऐसे में ऐसा कोई बुद्धिमान मिला होगा जो अपनी बुद्धि नदी के किनारे पर रखकर इनको बताने के लिए आया होगा। उसी में उन्होंने उसको भी ट्वीट कर दिया। उनसे इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि लोग कहते हैं कि आप जैसे गोरखनाथ मंदिर में महंती करते हैं वैसे ही यहां भी सरकार चला रहे हैं।

सीएम योगी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि यह तो अच्छी बात है। सरकार धमक और हनक के साथ चलती है। सरकार दुम दबाकर नहीं चलाई जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार की हनक होनी चाहिए अपराधियों के लिए…समाज विरोधी तत्वों के लिए…भ्रष्टाचारियों के लिए। मुझे इस बात की खुशी है कि हमने अपने कार्यकाल में प्रदेश के अंदर यूपी सरकार की छवि बनाने में और उसको लागू करने में कोई कोताही नहीं बरती।