18 फरवरी को योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly Election) पर बीजेपी के लिए प्रचार करने पहुंचे। करहल से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल (SP Baghel) को मैदान में उतारा है। 17 जनवरी को सपा ने भी करहल में एक महासभा का आयोजन किया था जिमसें अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव शामिल थे। तीनों नेता 5 साल बाद एक साथ नजर आए। इसी सभा पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निशाना साधते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा है।

सीएम योगी ने कहा कि नेता जी भी बहुत होशियार है। वे जानते हैं कि करहल की जनता ने फैसला कर लिया है कि एसपी सिंह बघेल ही उनका नेता होगा। उन्होंने (मुलायम सिंह यादव) कहा कि तुम लोग जो चाहो कर लो, अपना विधायक चुन लो। फिर उनके कान में बोलना पड़ा कि अखिलेश जी का नाम ले लीजिये। सीएम योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को पूछना पड़ गया कि आखिर करहल से चुनाव कौन लड़ रहा है? अब ये दुर्गति हो गई है कि बाप-पुत्र का नाम ना जान रहा हो। ये सपा की पूरे प्रदेश की स्थिति को दर्शाता है। सीएम योगी ने शिवपाल यादव पर भी तंज कसा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘आज के अखबारों में एक फोटो देखकर मुझे बहुत हंसी आई और मुझे बहुत अफसोस भी हुआ। शिवपाल यादव जो प्रदेश के नेता थे, उन्हें बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं मिली और वो मुंह लटकाकर बैठे थे। उनकी दुर्गति को देखते हुए मुझे उनपर तरस आ रहा था। कहां उनके पीछे हजारों लोग घूमते थे और अब कहां…?

सपा पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एसपी सिंह बघेल करहल का विकास करने आए हैं। प्रदेश की जनता का आशीर्वाद बीजेपी को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के लोग बौखला गए हैं। समाजवादी पार्टी की करहल में करारी हार हो रही है। 

बता दें कि करहल में तीसरे चरण में मतदान होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी मैदान में ताकत झोंक रही है। अखिलेश यादव के करहल से चुनाव लड़ने की वजह से ये सीट सुर्खियों में हैं। बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को मैदान में उतारा है।