उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति में उबाल देखने को मिल रहा है। जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। एक तरफ जहां बीजेपी दोबारा सत्ता से वापसी की हुंकार भर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की बात कर रहे हैं। चुनाव के बीच अब एक बार फिर वैक्सीन का मुद्दा उठने लगा है। गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश पर तंज कसा है।
वैक्सीन को लेकर अमित शाह ने कसा तंज: गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा कि सभी को टीका लगा है न? जब मोदी जी वैज्ञानिकों को बधाई देते थे कि भारतीय टीका बन गया है तो अखिलेश यादव कहते थे कि ये टीका मत लगवाना, ये टीका बीजेपी का टीका है। गृह मंत्री ने कहा कि एक महीने के भीतर ही अखिलेश यादव ने टीका लगवा लिया था।
टीका ना लगवाए होते तो…?: अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश वाले अखिलेश की बात नहीं मानते लेकिन सोचिए अगर आप उनकी बात मानकर टीका ना लगवाए होते तो कोरोना के तीसरी लहर का सामना कैसे करते? बीजेपी के नेता और प्रधानमंत्री मोदी जी ने सभी को टीका लगाकर सुरक्षा चक्र दिया है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं: अमित शाह के इस बयान पर अब सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। गुरमीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि भाई साहब अब जनता का टीका भी तैयार है। रजिंदर गिल नाम के यूजर ने लिखा कि अगर इतना ही बुरा लग रहा है तो अखिलेश के शरीर से वो टीका वापिस निकाल लो।
दिगपाल सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि पंद्रह लाख खाते में, काला धन वापस, दो करोड़ रोजगार जुमलावाद भी देश के लिए खतरा है। संजीव कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि बीजेपी ने तो टीके के नाम पर भी पैसा खाया। विजय माल्या और नीरव मोदी को भगाकर भी पैसा खाया। अब एक और गुजराती रकम लूट कर खा गया, बीजेपी वाले उसको भी पैसा लेकर भगा देंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में आठ चरणों में चुनाव संपन्न होने वाला है। दो चरण का मतदान हो चुका है। अब तीसरे चरण के मतदान की तैयारी हो रही है। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।