उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को यूपी विधानसभा चुनाव में एक दूसरे से मुलाकात की। इन दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए एक दूसरे से हाथ मिलाया और वहीं योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की पीठ भी थपथपाई। सदन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं।

ऐसा था नजारा : वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव हाथ मिलाते हुए मुस्कुरा रहे हैं। जिसके बाद योगी आगे बढ़ने से पहले अखिलेश यादव की पीठ पीठ थपथपाते हैं। यूपी चुनाव के बाद यह पहला मौका है, जब योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव आमने सामने नजर आए हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : कुमार अभिषेक नाम के एक यूजर इस वीडियो पर कमेंट करते हैं कि ये है सदन की सुखद शुरुआती तस्वीर। जीनत सिद्धकी लिखती हैं – यह वीडियो जो सदियों तक देखा जाएगा। मनीष पांडे ने कमेंट किया कि इस तरह की तस्वीरें बहुत कम दिखती हैं। सुष्मिता मजूमदार लिखती है कि आखिर आमने-सामने टकरा ही गए। वैभव नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि योगी आदित्यनाथ ने तो अखिलेश यादव को भयंकर वाला इग्नोर कर दिया। कबीर नाम की एक यूजर लिखते हैं कि योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से कहा होगा कि चलिए कोई बात नहीं। अब 2027 में ट्राई करिएगा।

विकास प्रधान नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि राजनीति का शिष्टाचार। मीनू तिवारी ने लिखा, ‘ योगी आदित्यनाथ तो नजरें नीचे करके निकल दिये।’ प्रत्यूष खरे ने कमेंट किया कि लोकतंत्र जिंदाबाद। अर्पित दुबे कमेंट करते हैं कि लोकतंत्र में शालीन परंपराएं चलती रहनी चाहिए। आदित्य सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि यही तो हमारा लोकतंत्र है। हमेशा राजनीतिक मतभेद होना चाहिए पर मन भेद नहीं होना चाहिए।

सीएम और अखिलेश ने विधायक के रुप में ली शपथ : योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने के बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने दूसरे नंबर पर शपथ ली। जानकारी के लिए बता दें कि 18 वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को गवर्नर द्वारा नव नियुक्त किए गए प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने शपथ दिलाई है।