उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी को MP-MLA कोर्ट में पेश के लिए सड़क मार्ग से लखनऊ लाया गया। अंसारी को एक एंबुलेंस और वज्र वाहन के साथ लखनऊ के लिए रवाना किया। हालांकि वज्र वाहन में कुछ खराबी आ गई। इसके बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ लोग वज्र वाहन को धक्का लगाते हुए दिखाई दे रहे है।
काफिले की गाड़ी हुई खराब: पुलिस ने वज्र गाड़ी खराब होने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी, मैकेनिंक ने वहीं पहुंचकर गाड़ी चेक किया और फिर धक्का लगाकर आगे के लिए रवाना किया। हालांकि जैसे ही काफिले की गाड़ी के खराब होने की खबर सामने आई तो सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: माजिद लधानी नाम के यूजर ने लिखा कि “अब वापसी में टायर पंचर भी होगा या आगे का टायर गरमी की वजह से बर्स्ट भी हो सकता है, अंदर मूंछे थरथराकर कांप रही होंगी।” शुभम कश्यप नाम के यूजर ने लिखा कि “वो तो कुछ लोग वीडियो बना रहे थे नहीं तो गाड़ी बस पलटने वाली ही थी।” अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि “मुख्तार अंसारी भागने की कोशिश बिलकुल मत करना।” बिभू नाम के यूजर ने लिखा कि “अगर मीडिया वाले इस तरह काफिले के पीछे-पीछे दौड़ेंगे तो गाड़ी कैसे पलटेगी?”
अलख नाम के यूजर ने लिखा कि “हनुमान चालीसा पढ़ रहा होगा बंदा (अंसारी)।” निरवा मेहता नाम की यूजर ने लिखा कि “यूपी पुलिस और शाहरुख खान में क्या समानता है? दोनों अपने “पलट…पलट” के लिए प्रसिद्ध हैं।” ग्रामीण नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि “पुलिस तो बेचारी परेशान ही है। हल्का वाहन ले जाए वो पलट जाये, भारी ले जाए तो खराब हो जाये।”
आयुषी अग्रवाल नाम की यूजर ने लिखा कि “अब्बास अंसारी ने पुलिस वालों से हिसाब किताब करने की धमकी दी थी लेकिन कहीं उनके अब्बा का ही हिसाब किताब ना हो जाए।” रिनीति पाण्डेय नाम की यूजर ने लिखा कि “बहुत ही खतरनाक खबर है ये तो।” ऋतिक ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि “जिस तरह से अंसारी को डराया जा रहा है, गाड़ी पलटने की आवश्यकता नहीं है खुद ही निपट जाएगा।”
बता दें कि मुख्तार अंसारी की लखनऊ कोर्ट में पेशी है। उन पर लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों पर संपत्ति हथिया कर उस पर अवैध निर्माण कराने का आरोप है। इस मामले में उनके बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी पर भी केस दर्ज किया गया था।