उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर हमला बोलते नजर आने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) अब उनकी ही तारीफ करने में लगे हुए हैं। इस बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने उनको Y कैटेगरी की सुरक्षा भी मुहैया कराई है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आई पी सिंह ने तंज कसा है।
सपा नेता ने कही यह बात
ओपी राजभर को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिलने पर समाजवादी पार्टी के नेता आई पी सिंह ने ट्वीट किया, ‘डील हुई पक्की, ओम प्रकाश को भाजपा ने दिया Y श्रेणी की सुरक्षा। इसलिए मार्च से बीजेपी की भाषा बोल रहे थे। अब तक ठाकुर इनकी हत्या करवा रहे थे। राजनीति में इनका कोई ईमान धर्म नहीं। बिन पेंदी का लोटा।’ सपा नेता ने ओपी राजभर पर तंज कसा तो सोशल मीडिया यूजर्स भी जवाब देने लगे।
आम लोगों के रिएक्शन
अरशद नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि क्या इसी को राजनीति कहते हैं। कल तक राजभर को भाजपा वाले गाली देते थे, आज उनके ऊपर मेहरबान हो गए। सुहेल हुसैन नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा कमेंट आया – ये गुप्त मतदान का हाल है, समाजवादी पार्टी को इनके साथ गठबंधन खत्म कर देना चाहिए।’ उमाकांत यादव लिखते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में साथ देने के लिए बढ़िया इनाम मिला है।आम लोगों के रिएक्शन
राकेश नाम के यूजर ने योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि टैक्सपेयर का पैसा उड़ा दो। वैसे भी यूपी की जनता को क्या ही फर्क पड़ता है, जो बोया है वही काटेंगे। निसार खान लिखते हैं – योगी आदित्यनाथ जी ने तो बहुत बड़ा खेल खेल दिया है। धीरज केशरवानी ने लिखा कि बीजेपी वालों को उल्टा सीधा बकने के बाद फिर से वहीं जा रहे हैं।
ओपी राजभर ने Y कैटेगरी की सुरक्षा मिलने पर कही यह बात
SBSP अध्यक्ष ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने योगी सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गाजीपुर में हुए बवाल के बाद से ही ओपी राजभर ने राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। जांच पूरी होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करा दी है।
यूपी चुनाव के दौरान ओपी राजभर ने सीएम योगी पर लगाया था यह आरोप
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ओपी राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया था कि वह इनकी हत्या कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि योगी जी मुझे मरवाना चाहते हैं और इसलिए बीजेपी और योगी के गुंडे नामांकन के दौरान मुझ पर हमला करने आए थे। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान अपने बेटे का नामांकन कराने पहुंचे ओपी राजभर के साथ गाली-गलौज हुई थी।