उत्तर प्रदेश के कार्यकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। योगी ने 20 मार्च को ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम से मुलाकात की थी। जिसमें अनुपम खेर भी मौजूद थे। इन दोनों की मुलाकात के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

वायरल वीडियो में सीएम योगी अनुपम खेर पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि मैं उनकी सद्भावना के लिए उनको धन्यवाद देता हूं लेकिन एक बात और सच है कि अनुपम खेर ने साबित कर दिया है कि वह रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी खलनायक हैं। दरअसल, अनुपम खेर ने 2016 में असहिष्णुता पर परिचर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची पर हमला बोला था।

उन्होंने कहा था कि बकवास करने वाले ऐसे लोगों को भाजपा से बाहर कर जेल में डाल देना चाहिए। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं, जो बकवास करते हैं। चाहे वो साध्वी हों, या योगी आदित्यनाथ हों। उनको अंदर कर देना चाहिए और उनको निकाल देना चाहिए। अनुपम खेर के इसी बयान पर पलटवार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अनुपम खेर सिर्फ फिल्मों में ही खलनायक नहीं है बल्कि असल जीवन में भी खलनायक हैं।

योगी आदित्यनाथ ने अनुपम खेर पर तीखा हमला बोलते हुए यह भी कहा था कि उन्हें या हिंदुत्व के लिए काम कर रहे किसी भी व्यक्ति को अनुपम खेर जैसे खलनायकों की नसीहत की जरूरत नहीं है। ऐसे लोग क्या कहते हैं, उस पर हमें ध्यान देने और टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। बता दें कि कश्मीरी पंडितों के विषय पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ लगातार चर्चा में बनी हुई है।

इस फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेत्री पल्लवी जोशी और निर्माता अभिषेक अग्रवाल के साथ मुलाकात की थी। यूपी सीएम ने फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ मजहबी कट्टरता और आतंकवाद को बिना डरे सबके सामने लेकर आयी है। इससे पहले टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।