राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जम्मू कश्मीर में समाप्त हो चुकी है। यात्रा समाप्त होने से पहले श्रीनगर के लाल चौक पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तिरंगा झन्डा फहराया। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और समर्थक नेता पहुंचे थे। इसी बीच योगेन्द्र यादव (Yogendra Yadav) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लाल चौक पर तिरंगा फहराने पर अपनी बात रखते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग योगेन्द्र यादव का वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
योगेंद्र यादव का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में योगेन्द्र यादव लाल चौक (Yogendra Yadav, Lal Chowk) के घंटाघर के पास खड़े होकर कह रहे हैं कि ऐसा माना जाता है कि ये बहुत खतरनाक जगह है, यहां आकर कोई तिरंगा नहीं लहरा सकता और भी इस तरह की बातें की जाती हैं। आज देखिए ये लगभग उत्सव बन चुका है। तमाम लोग यहां तिरंगा लेकर घूम रहे हैं। लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुरक्षा बल भी है लेकिन किसी को डर नहीं है कि ये झंडा देखकर कोई मुझे गोली मार देगा। कुछ नहीं है, सब मजे से घूम रहे हैं. कहीं कोई डर और दिक्कत नहीं है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
योगेन्द्र यादव का वीडियो शेयर कर एंकर अमन चोपड़ा ने लिखा है कि 370 हटने से क्या हुआ है? न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा ने लिखा कि राजनीति की पिच बना बनाकर देने वाले पिच क्यूरेटर साहब खुद बता रहे हैं कि कश्मीर अब कितना सुरक्षित हो गया है। अब और क्या चाहिए। @ShefVaidya यूजर ने लिखा कि नरेंद्र मोदी की बदौलत, योगेंद्र यादव जैसे लोग भी आखिरकार कश्मीर में लाल चौक पर तिरंगा लहराने की हिम्मत जुटा रहे हैं।
@kashmirashwani यूजर ने लिखा कि अनुच्छेद-370 हटने के बाद कश्मीर के माहौल में जो बड़ा बदलाव आया है, उसे योगेंद्र यादव बेबाकी से बता रहे हैं। कहते हैं कि जहां कोई तिरंगा नहीं लहरा सकता था, वहां तिरंगे का उत्सव मनाया जा रहा है। @MandaleshwarIN यूजर ने लिखा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद के हालात बताते हुए स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव। आप खुद देखिए कितना शांतिपूर्ण माहौल हो गया है। @rishibagree यूजर ने लिखा कि ये आदमी सैलरी राहुल गांधी से ले रहा है और बढ़ाई पीएम मोदी की कर रहा है। एक यूजर ने लिखा कि मोदी हैं तो सब मुमकिन है।
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में खत्म हो चुकी है। राहुल गांधी ने 29 जनवरी को लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्र गान गाया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान नेशनल कांफ्रेंस के नेता अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला, उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती नजर नहीं आई थीं।