पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी (BJP) से निष्कासित की गई नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बाद अब यति नरसिंहानंद (Yati Narasimhananda) और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। यति नरसिंहानंद ने अपने खिलाफ हुई FIR पर कहा है कि मुसलमानों को खुश करने के लिए ऐसा किया गया। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट्स किए हैं।

यति नरसिंहानंद का बयान : अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर ही सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानंद ने कहा कि अभी मैं बहुत दिनों से दिल्ली गया भी नहीं हूं। दिल्ली में मैंने कोई अपराध भी नहीं किया है। मुझे नहीं पता कि मुझ पर क्यों एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘ऐसा भी हो सकता है कि कट्टरपंथी मुसलमानों का इस देश में वर्चस्व बढ़ गया है। उन्हें खुश करने के लिए मुझ पर एफआईआर दर्ज की गई हो।’

जेल भेजेंगे तो जाऊंगा जेल : उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस जहां भी आने के लिए कहेगी, वह मैं जांच में सहयोग करने के लिए अवश्य पहुंच लूंगा क्योंकि मैं हमेशा से ही कानून का सम्मान करता रहा हूं। कानून, अदालत पुलिस पर उन्होंने कहा कि यह सब हिंदू विरोधी हैं इसलिए इन पर मुझे भरोसा नहीं है। यति नरसिंहानंद ने कहा, ‘कानून पर विश्वास ना होते हुए भी मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे जनता का कानून से विश्वास हट जाए। अगर मुझे जेल भेजा जाएगा तो जेल भी चला जाऊंगा।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : यति नरसिंहानंद द्वारा दिए गए बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आलोक शेखावत नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ ऐसे लोग ही देश के कानून और अदालत पर विश्वास नहीं है, वे देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं और सारी मूर्ख अंधभक्त इनकी बातों पर विश्वास भी कर रहे हैं। अशोक शर्मा नाम के एक यूज़र ने सवाल किया कि आप क्या कहना चाहते हो? बीजेपी मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही है।

हमेंद्र मालवीय (@MalviyaHamendra) नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि दिल्ली पुलिस क्या पाकिस्तान की है? प्रतीक्षा त्रिपाठी नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं – ऐसे लोगों की जगह केवल तिहाड़ जेल में है। आलोक यादव नाम के एक यूज़र ने लिखा – जनाब यह कहिए कि अमित शाह ने FIR की है। जानकारी के लिए बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने ऊपर हुए FIR को लेकर दिल्ली पुलिस से सवाल किया है कि उनका जुर्म क्या है?