उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। घने कोहरे की वजह से सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। इस एक्सप्रेसवे पर एक ताजा रोड एक्सीडेंट में ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। इस एक्सीडेंट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो काफी दिल दहला देने वाला है। यह हादसा अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कैंटर ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाले कैंटर के परखच्चे उड़ गए।
पीछे से आ रही कार में किसी ने बनाया वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कैंटर ट्रक में जा घुसा। इस हादसे में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जब यह हादसा हुआ तो कैंटर के पीछे चल रही एक कार में सवार यात्रियों ने इस एक्सीडेंट का वीडियो बना लिया। वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन यात्रियों को इस एक्सीडेंट का पहले से ही आभास हो गया था इसीलिए उन्होंने उस ट्रक की मूवमेंट को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देख सकते हैं ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी।
नींद आने की वजह से हुआ हादसा?
हादसे की वजह को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि कैंटर ड्राइवर को नींद आने की वजह से गाड़ी पर से उसका कंट्रोल छूट गया और यह एक्सीडेंट हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही टप्पल थाना पुलिस और यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान शाहजहांपुर निवासी कन्हैया पुत्र मुन्नू के रूप में हुई। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
