Nagin Dance Reel: सोशल मीडिया पर ‘लाइक्स’ और ‘फॉलोअर्स’ की भूख लोगों को किस हद तक ले जा सकती है, इसका ताजा उदाहरण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर देखने को मिला। यहां दो लड़कियों ने रील बनाने के चक्कर में न केवल ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान भी जोखिम में डाल दी।
सड़क पर लोटकर नाचती आईं नजर
बीच सड़क पर किए गए इस ‘नागिन डांस’ का वीडियो अब इंटरनेट पर बवाल काट रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सप्रेसवे के किनारे लड़कियां ‘नागिन’ धुन पर डांस कर रही हैं। एक लड़की वायरल ट्रेंड वाली कैप को बीन की तरह नचा रही है जबकि दूसरी लड़की नागिन की तरह सड़क पर लोट-लोट कर नाच रही है।
इधर, पीछे से गाड़ियां 100-120 किमी/घंटा की रफ्तार से गुजर रही हैं। एक छोटी सी चूक या किसी ड्राइवर का ध्यान भटकना एक बड़े हादसे को दावत दे सकता था। वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा: “अगर पीछे से आ रही गाड़ी इन्हें टक्कर मार देती, तो क्या तब भी ये रील ही बनातीं? क्या प्रशासन सो रहा है?”
यहां देखें वायरल वीडियो –
दूसरे कमेंट में लिखा – “रील की सनक ने युवाओं की बुद्धि हर ली है। एक्सप्रेसवे डांस करने की जगह नहीं है।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – धुंध छाई हुई है ऐसे में कोई इन जैसा ही लापरवाह वाहन चालक इनको नागिन और सपेरे के बजाए कच्चा पापड़ पक्का पापड़ बना कर निकल गया तो?
वीडियो के कमेंस सेक्शन में कई जागरूक नागरिकों ने यूपी पुलिस (UP Police) और एक्सप्रेसवे अथॉरिटी को टैग करते हुए इन पर भारी जुर्माना लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि एक्सप्रेसवे पर वाहन रोकना या पैदल चलना सख्त मना है। यातायात नियमों के मुताबिक, मुख्य कैरिजवे पर रील बनाना या स्टंट करना धारा 184 (खतरनाक ड्राइविंग) के तहत अपराध है, जिसमें भारी जुर्माना और जेल की सजा दोनों का प्रावधान है।
