Viral Instagram Reels: सोशल मीडिया पर इन दिनों महिला बीजेपी कार्यकर्ता का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक रिपोर्टर की क्लास लगाती दिख रही हैं, क्योंकि रिपोर्टर ने उनसे राजनीति से जुड़ा बेहद सीधा सवाल पूछ लिया था कि “PM नरेंद्र मोदी अगर हार गए तब क्या होगा…?”

महिला कार्यकर्ता ने रिपोर्टर को लगाई डांट

सवाल सुनते ही महिला कार्यकर्ता साफ तौर पर तिलमिला उठी और तुरंत पलटकर ऐसा जवाब दिया कि वीडियो देखते ही लोग बोले कि यह तो
“पक्की भापजा समर्थक है!”।

‘मुंह पर मारूंगी…’, प्रसव पीड़ा में तड़प रही बहू से सास ने की बदसलूकी, कही ऐसी बातें, Viral Video देखकर यूजर्स का खौल गया खून

वीडियो में दिख रहा है कि महिला रिपोर्टर के सवाल से नाराज़ होकर कहती है: ऐसे सपने कैसे देख लेते हो, कहां से आए हो तुम। तुम्हारी औकात क्या है जो तुमने ऐसा कहने की हिम्मत की। तुमने आखिर ऐसे बोला कैसे। हम औरत हैं, अपने घर को संभाल सकते हैं, तो नरेंद्र मोदी तो हमारे भाई हैं, कंधे से कंधा मिलाकर हम लोग संभाल लेंगे। तुम्हारे जैसे पत्रकारों की जरूरत नहीं है।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….

वीडियो के आखिर में महिला कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के प्रति अपना मजबूत समर्थन व्यक्त करती नजर आती है। रिपोर्टर का सवाल शायद राजनीतिक माहौल का अंदाजा लेने के लिए था, लेकिन महिला कार्यकर्ता का जवाब इतना भावनात्मक और तेज था कि वीडियो कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर छा गया।

यूजर्स इस वीडियो पर खूब मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पीएम हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “वाह, आंटी जी आपने तो कमाल ही कर दिया।” तीसरे यूजर ने लिखा, “पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता हैं आंटी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “आंटी जी ने तो रिपोर्टर की ही क्लास लगा दी।”

टॉयलेट शीट में आराम से बैठा था सांप, कदमों की आहट सुनते ही छिपा, Viral Video देख सहमे यूजर्स, कहा – आखिर कहां…

कई लोगों ने इसे चुनावी माहौल का एक दिलचस्प उदाहरण बताया, जहां समर्थक अपने पसंदीदा नेता के लिए कितने समर्पित होते हैं। बहरहाल, वीडियो के वायरल होने के बाद यह राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ इसे मजेदार कहा जा रहा है, वहीं कुछ लोग इसे जनसमर्थन का पैमाना भी बता रहे हैं।