इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। मैच के शुरू होते ही लोग टीवी से चिपक जाते हैं। यहां अजीबो गरीब खेल देखने को मिलता है। इसके साथ ही अलग-अलग तरह के फैंस के अजीब किस्से भी सामने आते हैं। ऐसा ही एक किस्सा कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वाकया आरसीबी बनाम एलएसजी मैच के दौरान का है। अच्छा कल्पना कीजिए कि आपने ऑफिस में तगड़ा बहाना बनाकर छुट्टी ली है क्योंकि आपकी आईपीएल मैच देखने जाना है।

आप अपनी टीम के जबड़ा फैन है और उनका मैच मिस नहीं करना चाहते। आपने अपने बॉस से कहा है कि आपके घर में अचानक एक बड़ी परेशानी आन पड़ी है। आपको तत्काल उनके पास पहुंचना है। आप बॉस से कहते हैं कि फैमिली इमरजेंसी के कारण मुझे छुट्टी चाहिए। आपके बॉस आपके लिए परेशान हो जाते हैं और फौरन आपकी छुट्टी अप्रूव कर देते हैं। आप मन ही मन खुश हो जाते हैं और फटाफट दोस्तों या पार्टनर के साथ आईपीएल मैच देखने निकल पड़ते हैं। इसी बीच आपके पास एक मैसेज आता है। जिससे आपको पता चल जाता है कि आपकी पोल खुल चुकी क्योंकि आपके बॉस ने आपको टीवी पर मैच देखते हुए लाइव पकड़ लिया है। हो गई ना हवा टाइट…

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

दरअसल, एक फीमेल इम्पलाई के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। महिला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बहुत बड़ी फैन है। उसने बॉस ने फैमिली इमरजेंसी का बहाना बनाया और छु्ट्टी लेकर मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच गई। हालांकि वह लकी नहीं रही क्योंकि बॉस ने उसे मैच के दौरान टीवी पर लाइव देख लिया। इसके बाद बॉस ने उसे मैसेज भेजा। बॉस ने उसकी पंसदीदा टीम के बारे में पूछा। इसके बाद बॉस ने कहा, ”मैंने तुम्हें केवल एक सेकंड के लिए लाइव टीवी पर देखा और पहचान लिया। तो कल जल्दी लॉगआउट करने और छुट्टी लेने के पीछे यही कारण था।”

दरअसल, महिला फैन का नाम नेहा द्विवेदी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर खुद पोस्ट कर पूरी घटना के बारे में बताया। नेहा ने लिखा है, ‘मोये-मोये दिन-ब-दिन असली होता जा रहा है। नेहा ने लिखा है कि बॉस ने मैच देखते हुए लाइव देख लिया और मैसेज कर पूछताछ की। बॉस कूल थे इसलिए झूठ बोलने के बाद भी नेहा को कोई परेशान नहीं हुई। इसके बाद नेहा का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

देखिए यूजर्स ने क्या किए कमेंट्स

एक यूजर ने कहा, स्टेडियम में हर दूसरा शख्स यह कोशिश करता है कि कैमरे का फोकस उस पर हो मगर उन्हें मौका नहीं मिलता। आपके पास कैमरा आ गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कर्मचारी को इतनी आजादी मिलनी चाहिए कि वह सच बता सके। या इसे प्राइवेट की रख सके। हालांकि एक अन्य यूजर ने लिखा, “उन्हें तुम्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए…पहले ऑफिस में झूठ बोला और फिर अपने ऑफिस की निजी बातचीत शेयर की।” आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे।