पंजाब के अमृतसर की रहने वाली एक महिला अपनी बहादुरी की वजह से सुर्खियों में है। महिला ने अकेले ही उसके घर में लूटपाट की नियत से आए तीन लुटेरों से लोहा लिया और उनके नापाक मनसूबों को नाकाम कर दिया। महिला की बहादुरी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार अमृतसर के वेरका निवासी महिला अपनी घर की छत पर कपड़े सुखा रही थी। इसी दौरान उसने देखा की तीन लुटेरे घर की बाउंड्री वॉल फांद कर अंदर आ रहे हैं। घर में केवल दो छोटे बच्चों के होने के बावजूद वो घबराई नहीं, बल्कि दौड़ कर सीढ़ियों से नीचे आई और घर की मेन गेट को ब्लॉक कर दिया।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूजर द्वारा शेयर किए गए घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे धक्का देकर गेट खोलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन महिला अकेले ही गेट पर डटी हुई है और घर के अन्य सदस्यों के लुटेरों के आने की सूचना दे रही है।

महिला वीडियो में गेट की कुंडी लगाते दिख रही है। साथ ही लुटेरे जोर लगाकर कुंडी ना तोड़ दें इसलिए उसने दिमाग का इस्तेमाल किया और गेट के ही पास रखे सोफा से गेट को अच्छी तरह से ब्लॉक कर दिया। फिर फोन करके उसने लोगों को घटना की सूचना दी। वहीं, खिड़की से निगरानी भी करती रही की लुटेरे भागे या नहीं।

वीडियो में महिला के दो बच्चे भी दिख रहे हैं. इधर, मनसूबा नाकाम होता देख लुटेरे मौके पर से फरार हो गए. अब महिला के इस बहादुरी की खूब तारीफ हो रही है। लोग उसकी हिम्मत और सूझबूझ को सलाम कर रहे हैं। मुश्किल वक्त में महिला के घबराने के बजाय डट कर सामना करना लोगों को इन्सपायर कर रहा है। घटना इस बात का गवाह है कि सूझबूझ से किसी भी स्थिति से निपटा जा सकता है.