Shocking Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन लोकल ट्रेनों (Local Train) के भीड़भाड़ वाले वीडियो सामने आते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो में एक महिला अपनी जान के साथ-साथ अपनी गोद में मौजूद मासूम बच्चे और एक अन्य बच्चे की जान को भी जोखिम में डालती नजर आ रही है। इस खौफनाक मंजर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

रील के चक्कर में हादसे को न्योता!

वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार से दौड़ती लोकल ट्रेन के गेट पर एक महिला खड़ी है। उसने एक हाथ से अपने एक नन्हे बच्चे को थाम रखा है। जबकि दूसरे हाथ से गेट पर लगी रॉड को पकड़ रखा है। जबकि उसी के साथ उसकी एक बेटी भी खड़ी दिख है जो 5-7 साल की लग रही।

वीडियो देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि वो अपने बच्चे संग रील शूट करा रही है। ट्रेन की रफ्तार तेज है और महिला बिल्कुल पायदान (Footboard) के पास खड़ी है और डांस करने की कोशिश कर रही है। एक हल्का सा झटका या हाथ की पकड़ ढीली होना एक बड़े हादसे को जन्म दे सकता था।

चालू स्कूटर पर बच्चों को छोड़ना कितना खतरनाक? वायरल वीडियो देख दहल जाएगा दिल; भूलकर भी न करें ये गलती

वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इसे ‘ममता नहीं, मूर्खता’ करार दिया है। एक यूजर ने लिखा, “अगर ट्रेन को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता, तो क्या होता? क्या रील और लाइक के लिए बच्चे की जान दांव पर लगाना सही है?”

कई लोगों ने रेलवे पुलिस (RPF) को टैग करते हुए मांग की है कि ऐसी महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दूसरों को सबक मिल सके। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर प्लेटफॉर्म पर तैनात सुरक्षाकर्मी ऐसे जोखिम भरे सफर को क्यों नहीं रोकते।

भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, चलती ट्रेन के गेट पर बैठना या लटकना दंडनीय अपराध है। रेलवे अधिनियम की धारा 156 के तहत, छत, पायदान या ट्रेन के इंजन पर यात्रा करने पर कारावास या जुर्माना (या दोनों) हो सकता है।

अजीबोगरीब: मथुरा में सांप को जेब में लेकर घूम रहा था ई-रिक्शा चालक, पुलिस ने रोका तो खुला चौंकाने वाला राज, देखें Viral Video

लोकल ट्रेनों में हर साल सैकड़ों लोग केवल गेट पर लटकने के कारण अपनी जान गंवाते हैं। बच्चों के मामले में यह खतरा दोगुना हो जाता है। ऐसे में ट्रेन में सफर के दौरान इन 3 बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। पहला यह कि यदि ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं है, तो अगली ट्रेन का इंतजार करें। खासकर बच्चों के साथ कभी भी भीड़ में न घुसें।

दूसरा यह कि कोच के अंदर जाकर खड़े हों। गेट के पास खड़े होने से विपरीत दिशा से आने वाली ट्रेन के दबाव (Air Pressure) से संतुलन बिगड़ सकता है और तीसरा यह कि हमेशा कोच के अंदर लगे हैंडल को पकड़ें और गेट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचें।