रेलवे ट्रैक और स्टेशन पर स्टंट करने वालों पर कार्रवाई की जाती है लेकिन रील बनाने के लिए लोग सारे जोखिम लेने के लिए तैयार दिखाई देते हैं। एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह रेलवे ट्रैक पर उतर कर डांस करते हुए रील बना रही थी। इस मामले में आगरा RPF ने कार्रवाई करते हुए मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा महंगा

एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ‘तेरे बिन हम जी लेंगे’ गाने पर रील बना रही थी। महिला रेलवे ट्रैक पर बैठकर डांस भी कर रही थी। यह वीडियो जब वायरल हुआ तो आगरा RPF सक्रिय हुई और इस मामले में महिला और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने ऐसे किया संपर्क

आगरा के श्याम विहार कालोनी की मीना सिंह और उसकी बेटी दीक्षा ने 20 जुलाई को आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं। दोनों ने वहां वीडियो बनाया और फिर प्लेटफॉर्म पर जाकर भी रील बनाई। हालांकि इसके बाद वह रेलवे ट्रैक पर भी उतर गई थीं। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दूसरी आईडी से कमेंट कर नाम पता पूछकर, व्हाट्सपर ही समन जारी कर दिया।

22 जुलाई को RPF ने समन जारी किया और 23 जुलाई को मां बेटी थाने पहुंची, जहां उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया और दोबारा ऐसा ना करने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने शपथ पत्र भी दिया है। वहीं पांच-पांच हजार का मुचलका भरवाया। जिस पर मां-बेटी को जमानत भी मिल गई।

बता दें कि रेलवे टैक पर चलना, पार करना, स्टंट करना, वीडियो बनाना आदि पर प्रतिबंध है। ऐसा करने वालों कर कार्रवाई की जाती है। रेलवे पुलिस द्वारा लोगों को आगाह किया जा जाता है कि रेल ट्रैक से दूर रहें। इससे आपकी और ट्रेनों की संरक्षा खतरे में पड़ सकती है। हालांकि कुछ लोग सारी चेतावनी को दरकिनार कर देते हैं।