उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) का शीतकालीन सत्र मंगलवार (6 दिसंबर) को दूसरे ही दिन अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई थी, सदन की कार्यवाही 7 घण्टे 48 मिनट चली। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh yadav) सत्र में शामिल नहीं हो पाए लेकिन सत्र स्थगित होने पर उन्होंने सवाल उठाया है।

अखिलेश यादव ने उठाया सवाल

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि “पहले तो तीन दिन का सदन बुलाया फिर दो दिन में ही सत्र समाप्त कर दिया, लगता है भाजपा चाहती ही नहीं है कि उसकी ख़ामियों और भ्रष्टाचार पर बात हो। सदन के सत्र को कम करके भाजपा किस बात का सामना करने से बच रही है।” इसके साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी के देवरिया की सड़क क वीडियो शेयर किया था, जो हाथ से ही उखड़ जा रही थी।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@panwarsudhir1 यूजर ने लिखा कि सदन, विपक्ष, सवाल और जवाबदेही लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन यहां तो सभी ग़ायब है। @iamkalamveer यूजर ने लिखा कि जो काम आप लोगों को करना चाहिए वो आपको जनता करके दे रही है, तब भी अपने आपको एक मजबूत विपक्ष के रूप में खड़ा नहीं कर पा रहे हो। @Urvashiji21 यूजर ने लिखा क सड़क की हालत देख कर लग रहा है कि पहले सपा की सरकार ने यहां पर सिर्फ मिट्टी की सड़क ही बनवा पायी थी, कम से कम वहां पर एक सड़क तो बन गयी।

श्याम सुंदर नाम के यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव जी, आप चुनाव में व्यस्त थे जब सदन शुरू हुआ तो आप आये क्यों नहीं? आपको आना तो है नहीं बस बोलने का काम है, बोलते रहिए। एक यूजर ने लिखा कि सड़क उखाड़ने वाले युवक के हाथों में जेसीबी लगी है। सड़क कमजोर थोड़ी है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाजपा सरकार सच का सामना नहीं कर सकती, इसलिए सदन को स्थगित कर अपना मुंह छुपा रही है।

बता दें कि सरकार ने 3 दिन के लिए शीतकालीन सत्र बुलाया था, पहले दिन स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को श्रद्धांजलि दी गई और अनुपूरक बजट पेश किया गया। विधानसभा सत्र मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। ऐसे में सत्र केवल दो दिन ही चला। सदन की कार्यवाही वैसे बुधवार तक चलना था लेकिन ग्लोबल समिट में शामिल होने के लिए स्पीकर सतीश महाना (Satish Mahana) को 7 दिसंबर को विदेश जाना है, इस वजह से सत्र एक दिन पहले ही खत्म कर दिया।