उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक कपल की खूब चर्चा हो रही है। पति और पत्नी दोनों एक ही बस में नौकरी कर रहे हैं। पत्नी जहां बस चालक है तो पति उसी बस में कंडक्टर की नौकरी कर रहा है। दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पत्नी बस चला रही है और पति टिकट काट रहा है। दोनों उत्तर प्रदेश परिवहन की बस में नौकरी कर रहे हैं।

यूपी रोडवेज की बस चलाने वाली महिला का नाम वेद कुमारी है। बताया जा रहा है कि वह पुलिस में भर्ती होना चाहती थी लेकिन ऐसा ही नहीं पाया। अब वह संविदा पर रोडवेज की बस चला रही हैं और उसी बस में उनके पति मुकेश प्रजापति कंडक्टर की नौकरी कर रहे हैं। किसी ने दोनों का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि वेद कुमारी सरकार से मांग कर रही हैं कि संविदा कर्मचारियों को परमानेंट किया जाए। उनका कहना है कि ऐसा फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही ले सकते हैं। वेद कुमारी संस्कृत विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। वह दिल्ली पुलिस में नौकरी पाने की कोशिश कर रही थीं लेकिन रोडवेज बस में भर्ती निकलने के बाद वह ड्राइवर बन गईं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक X यूजर ने लिखा, ‘वेदकुमारी के हौसले देश की बेटियों के लिए प्रेरणादायक है।’ प्रदीप दीक्षित ने लिखा, ‘संविदा व्यवस्था ‘जिस भी अधिकारी के दिमाग की उपज थी, बिलकुल बेहूदा और शोषण होने की व्यवस्था है! संविदा कर्मचारी अपने पटल पर बराबर का काम करता है और वेतन नाकाफी! मजबूरी में इंसान इस व्यवस्था को नहीं छोड़ सकता।’

अरुण ने लिखा, ‘वाक़ई बहुत ही दिलचस्प। इस महिला के हौसले को सलाम।’ एक अन्य ने लिखा, ‘महिला के जज्बे को सलाम लेकिन संविदा शब्द ही खत्म होना चाहिए सब परमानेंट होने चाहिए।’ एक ने लिखा,’देश तो प्रगति कर रहा लेकिन रोडवेज आज भी वैसे का वैसे ही है, बसों की हालत खस्ता है, इस पर भी ध्यान देते तो ठीक रहता. सिर्फ किराया बढ़ाये जा रहे हैं।’