DSP Rishika Singh Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक महिला पुलिस अफसर का महिला कांवरिया के पैर मालिश करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही महिला पुलिस अफसर की इंटरनेट यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। भोलेनाथ के भक्तों की सेवा के लिए इंटरनेट की जनता उनकी सराहना कर रही है। यहां तक की उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी उनकी तारीफ की है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला अधिकारी आखिर कौंन हैं?

मुजफ़्फरनगर के फुगाना सर्कल की सीओ हैं ऋषिका

बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर का है और महिला कांवड़ियों के पैर मालिश करते दिख रही महिला अधिकारी डीएसपी ऋषिका सिंह हैं। ऋषिका मुजफ़्फरनगर के फुगाना सर्कल की सीओ हैं। वायरल वीडियो में, उन्हें महिला कांवड़ियों के पैर मालिश करके उनकी थकान दूर करने में मदद करते देखा जा सकता है। ऐसा करते वक्त उनके चेहरे पर सेवा भाव स्पष्ट झलक रही है।

यह भी पढ़ें – नाग ने सांप का किया शिकार, पल में सर्प को निगल गया जिंदा, कांप जाएगी रूह, कमजोर दिल वाले न देखें ये Viral Video

उन्होंने कथित तौर पर चल रही कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान ज़रूरतमंद तीर्थयात्रियों को दवाइयां भी उपलब्ध कराईं। गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा एक वार्षिक तीर्थयात्रा है जो लाखों भगवान शिव के भक्त श्रावण के पवित्र महीने में मनाते हैं। वे गंगा से पवित्र जल लाते हैं। यह पवित्र जल भक्त अपने मूल स्थानों पर भगवान शिव को अर्पित करते हैं।

इस पवित्र यात्रा में भाग लेने वाले भक्तों को कांवड़िये कहा जाता है। ऋषिका वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। वह यूपीपीएससी के माध्यम से पुलिस बल में शामिल हुईं हैं। टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने वर्ष 2022 में यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पास की, जिसमें उन्हें 80वीं रैंकिंग मिली।

यह भी पढ़ें – Video: शुभमन गिल कर रहे थे किसी से बात तभी सारा तेंदुलकर ने उन्हें मुड़कर देखा; इंटरनेट पर छा गया कैमरे में कैद हुआ यह पल!

ऋषिका ने 2019 में पहली बार परीक्षा दी थी। हालांकि, वह इसे पास नहीं कर पाईं। पुलिस अधिकारी 2020 में साक्षात्कार में असफल रहीं। उनका बचपन लखनऊ में बीता। सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ में पूरी की। पुलिस अधिकारी ने दिल्ली में उच्च शिक्षा पूरी की। बताया जाता है कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से बीए ऑनर्स कॉमर्स की पढ़ाई की।