उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस ने एक युवक की तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए बताया कि थाना बरखेड़ा द्वारा अभियुक्त सद्दाम पुत्र सलाम पुत्र सलामत उल्ला निवासी ग्राम पौटा कलां थाना बरखेडा जिला पीलीभीत के कब्जे से डायरी सट्टा पर्ची व एक डाट पेन व कुल 342 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया। यूपी पुलिस के इस ट्वीट पर लोग मजे लेने लगे।
सपा नेता राजीव राय ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, गजब की बहादुरी है, मेडल मिलना चाहिए। हासिफ अंसारी (@MHanifAnsari4) टि्वटर अकाउंट से लिखा गया कि इतनी बड़ी रकम और घातक लिखने वाली पेन के साथ ऐसे बड़े अपराधी को यूपी पुलिस ही गिरफ्तार कर सकती है। इस महान कार्य के लिए पीलीभीत पुलिस को शत-शत नमन।
फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने चुटकी लेते हुए लिखा कि इतने बड़े अपराध का पर्दाफाश करने और कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए पीलीभीत पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा होनी चाहिए। प्रेम प्रकाश राय नाम के यूजर लिखते हैं कि आप से अनुरोध है इस केस में ईडी और इनकम टैक्स वालों को भी शामिल करें।
हिमांशु वर्मा (@patelIhim93) टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि पुलिस इसी तरह से सट्टेबाजों को पकड़ती रहे तो बहुत सारे क्रिकेटर जेल में होंगे और आईपीएल पर जल्द ही प्रतिबंध लग सकता है। पीलीभीत पुलिस के सराहनीय कदम को 100 तोपों की सलामी। राष्ट्रपति मेडल तो मिलना ही चाहिए। सोहेब रजा नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि डिजिटल इंडिया के दौर में ही ये शातिर आदमी ट्रैक्टर के लिए पैन और डायरी का इस्तेमाल कर रहा था। बचना नहीं चाहिए।
अमित यादव नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि इस गंभीर अपराध के लिए मृत्युदंड की सजा न दिलवा देना। दीपक बाजपेई नाम के यूजर लिखते हैं कि अपनी जान की परवाह न करते हुए, अदम्य साहस का परिचय देते हुए पीलीभीत पुलिस ने इस दुर्दांत अपराधी को एक डॉट पेन के साथ गिरफ्तार किया है। सोचिए अगर यह गिरफ्तारी और बरामदगी ना होती तो यह अपराधी इस पेन से देश के विरुद्ध क्या-क्या लिखता। कितनी बड़ी अनहोनी टली। हम सब आपके ऋणी हैं।