महाराष्ट्र के मुंबई विपक्ष के गठबंधन INDIA की तीसरी और अहम् बैठक चल रही है। इस बैठक में विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेता शामिल हुए हैं। मुंबई स्थिति हयात होटल में सभी नेता एकत्रित हुए हैं। हालांकि होटल में जाते वक्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तंज कस रहे हैं।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि होटल में जाते वक्त होटल स्टाफ अपने मेहमानों का टीका लगाकर स्वागत कर रहा है लेकिन ममता बनर्जी ने टीका लगवाने से इंकार कर दिया और वह आगे बढ़ गईं। अब लोग इस वीडियो को शेयर कर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर टीका लगवाने में ममता बनर्जी को क्या दिक्कत थी?

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

@SureshNakhua ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘ममता बनर्जी को टीके से क्या दिक्कत है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों द्वारा अपने सिर पर टोपी पहनने से इनकार करने को ‘इस्लामोफोब’ कहा। क्या हम अपने माथे पर तिलक लगाने से इनकार करने वाली ममता बनर्जी को ‘हिंदूफोब’ कहना शुरू कर सकते हैं?’ एक ने सवाल पूछा, ‘क्या टीका ना लगवाना ही सेक्यूलर होना है।’

@rupamurthy1 ने लिखा, ‘यह देखकर आश्चर्य नहीं हुआ कि ममता बनर्जी ने तिलक लगाने और स्वागत करने की हिंदू परंपरा को अस्वीकार कर दिया है, लेकिन बस सोच रही हूं कि I.N.D.I.A जमात के लिए हयात में बिल कौन भर रहा है? किस राज्य के करदाता?’ एक ने लिखा, ‘ममता दीदी तिलक लगा रही हैं या नहीं लगा रही हैं हमें क्यों खुशी होगी या हमें क्यों तकलीफ होगी? उनकी मर्जी है लगाए ना लगाए, जिस तरह हमारी मर्जी है हम नमाज पड़े या ना पड़े।’

बता दें कि मुंबई में विपक्ष की बैठल चल रही है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि पटना में जब बैठक हुई थी तो 16 पार्टियां थीं और बेंगलुरु बैठक में पार्टियों की संख्या 26 तक पहुंची और अब 28 पार्टियां इस बैठक में हिस्सा ले रही हैं। इस बैठक गठबंधन का संयोजक, कोऑर्डिनेटर, गठबंधन का झंडा और लोगो तय किए जाने की जानकारी सामने आ रही हैं।