बेंगलुरु में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। सड़कों पर जलभराव की वजह से कार और वैसे ठप हो गई हैं। ऐसे में ऑफिस जाने वालों के लिए एक समस्या खड़ी हो गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग क्रेन में बैठकर ऑफिस जा रहे हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सड़कों पर भरा पानी
बेंगलुरु में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। सड़कों और शहरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और आम जनमानस एक दूसरे की मदद करने में लगे हुए हैं। ऐसे में लोग अपने काम को करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच कुछ लोग क्रेन से ऑफिस पहुंच रहे हैं।
आनंद महिंद्रा ने किया ऐसा कमेंट
@hey_golu नाम के टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि बेंगलुरु इसलिए इन्नोवेशन हब है। इसी वीडियो पर आनंद महिंद्रा ने कमेंट किया कि जहां चाह, वहां राह…। इस ट्वीट को अब तक 6.5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो पर लोग तमाम तरीके के कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने सरकार पर सवाल उठाया है तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
नागार्जुन नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि इतनी मुश्किल भरी सिचुएशन की तारीफ करने की जरूरत नहीं है, हम सब को पर्यावरण के प्रति सजग होना होगा नहीं तो इस तरह की समस्याएं आए दिन देखनी पड़ेगी। रणवीर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – मुझे तो लगता था कि केवल रोहित शेट्टी ही ऐसा करवा सकते हैं। एक अन्य यूज़र ने लिखा कि हम सबको इसे देखकर कुछ सबक लेने की जरूरत है, केवल मजाक बनाने से काम नहीं चलने वाला है।
मयंक नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – सरकार को इसमें लोगों की मदद करनी चाहिए, इस तरह अपने वर्कप्लेस पर जाना कहीं से भी सुरक्षित नहीं है। प्रवीण त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखते हैं कि बेंगलुरु की सरकार सोई हुई है क्या? लोग इतनी मुसीबत में है और इन लोगों को कोई फर्क ही नहीं पड़ता है। रंजू शुक्ला नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं, ‘सरकार टैक्स लेने के लिए तो बहुत आगे आती है लेकिन लोगों की मदद क्यों नहीं करती है।’