किसी ने सही ही कहा है कि संगीत की देवी मां सरस्वती की कृपा किसी पर भी हो सकती है। उनकी कृपा न तो ऊंच-नीच देखती है और न जात-पात और न ही छोटे-बड़े का भेदभाव देखती है और जिस पर उनकी कृपा होती है उसकी आवाज में इतनी मिठास होती है कि जो सुन ले वह मंत्रमुग्ध हो जाता है। ऐसी ही एक आवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जो लोगों के दिल को छू गई है। दरअसल, वृंदावन में झाड़ू लगाने वाले एक भईया का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जिन्होंने अपनी मधुर आवाज में श्री राधा रानी का सुंदर सा भजन गया है।

झाड़ू वाले भैया ने गाया ‘नाम मेरी राधा रानी का…’

वृंदावन की कुंज गलियों में झाड़ू लगाने वाले इस व्यक्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक ने चित्र विचित्र जी महाराज के बहुत ही प्यारे भजन ‘नाम मेरी राधा रानी का’ को गाया है। इस व्यक्ति की आवाज ने लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, gopal_shreeji नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।

तमिलनाडु के मंदिर में इस बच्चे ने गाया बहुत ही प्यारा भजन, लोगों के दिल को छू गई आवाज; देखें वायरल वीडियो

तमिलनाडु का भी वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि कुछ दिन पहले तमिलनाडु से भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक लड़का मंदिर के अंदर खड़ा होकर ईश्वर के सामने एक भजन गा रहा था। दक्षिण भारत में जिस तरह के संगीत, सुर और ताल में भजन गाए जाते हैं इस लड़के ने एकदम उसी अंदाज में अपनी सुरीली आवाज में भजन को गाया है। इस लड़के की आवाज लोगों के दिल को छू गई। उस लड़के का भी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

यहां देखें वायरल वीडियो