कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के समर्थन में एक ट्वीट किया। T20 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली के परिवार को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं।
इसी पर राहुल गांधी ने लिखा कि ऊटपटांग बातें लिखने वाले लोग नफरत से भरे हुए हैं। उन्हें माफ करना ही ठीक है। राहुल ने विराट को लिखा कि, आप टीम पर ध्यान लगाइए।
राहुल के ट्वीट पर यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। खान शादाब (@khanshadab) ने लिखा कि यह सब सोचकर मेरी आंखों में पानी आ जाता है। हम सबको अमन चाहिए इतनी नफरत टीम इंडिया के लिए न फैलाई जाए।
अजीत पटेल लिखते हैं कि यह सबसे अच्छी चीज है जो हम अपनी भारतीय टीम के लिए कर सकते हैं। कृष्णा सिंह ने लिखा, विराट कोहली को आपसे सीखना चाहिए कि लगातार हारने के बाद भी कप्तान कैसे बने रहें। जोयल जोय (@joeljoe36) ने लिखा, क्या बीसीसीआई ने राहुल गांधी का अपहरण कर लिया है? जो इस तरह की बात लिख रहे हैं।
स्वाति चतुर्वेदी ने राहुल की बातों से इत्तेफाक जताया है। शुभम त्रिपाठी ने लिखा कि आप उस समय कहां थे जब धोनी का पुतला फूंका गया था और उनके घर पर हमला हुआ था। वहीं कुछ ट्विटर यूजर लिखने लगे कि विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद राहुल गांधी उन्हें कांग्रेस का टिकट दे देंगे।
गौरतलब है कि T- 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली को मिल रही धमकी को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अफसोसजनक बताया है। भारतीय टीम की हार पर पूर्व क्रिकेटर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने विराट कोहली को मानसिक तौर पर कमजोर बताया है।
