BJP MLA Viral Video: ड्राइवर की शादी में धनघटा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गणेश चौहान ने खुद गाड़ी चलाई और शख्स को मंडप तक पहुंचाया। इस बात पर दूल्हे को भी यकीन नहीं हुआ, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग विधायक की खूब तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि यूपी के संतकबीरनगर के बीजेपी विधायक अपने ड्राइवर की शादी के दिन खुद गाड़ी चला रहे हैं, उनकी बगल वाली सीट पर दूल्हा बैठा हुआ है, उसे खुद भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है, उसके चेहरे पर हैरानी देखी जा सकती है। हालांक वह मन ही मन काफी खुश हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद बीजेपी विधायक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो विधायक के ड्राइवर की शादी के दिन का है। अपने ड्राइवर की शादी में विधायक ने कुछ ऐसा किया है कि लोग भी हैरान हैं। ड्राइवर ने तो सपने में भी कभी ऐसा सोचा नहीं होगा।

भाजपा विधायक खुद चला रहे कार

वायरल वीडियो में भाजपा विधायक गणेश चौहान खुद कार चला रहे हैं, गाड़ी में दूल्हा भी बैठा हुआ है। दूल्हा हमेशा बीजेपी विधायक की गाड़ी चलाता है और अब जब उसकी शादी हुई तो विधायक ने खुद उसकी गाड़ी चलाई और उसे शादी वाली जगह तक लेकर गए। शादी के लिए शख्स सज-धज कर तैयार हुआ था, शादी में विधायक भी पहुंचे थे हालांकि उसे मालूम नहीं था कि बीजेपी नेता खुद उसकी कार चलाएंगे। इसके बाद गणेश चौहान कार चलाते हुए दूल्हे को मंडप तक लेकर गए।

लोगों का पसंद आई बीजेपी विधायक की सादगी

सोशल मीडिया पर लोग विधायक की तारीफ कर रहे हैं। लोगों को विधायक की सादगी और सहजता काफी पसंद आ रही है। एक यूजर ने कमेंट किया है कि विधायक ने यह संदेश दिया है कि इंसान को इंसान की तरह की ट्रीट करना चाहिए। कई लोग तो खुद को राजा समझने लगते हैं।

दूसरे ने लिखा है कि अच्छा सारथी है, कभी उसने रथ बढ़ाया था तो अब विधायक ने। एक अन्य ने लिखा है कि भावना जो भी रही हो पहल काफी अच्छी है। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे होते हैं सच्चे जनप्रतिनिधि! इस वायरल वीडियो पर आपकी क्या राय है?

Gachibowli Building Incident Viral Video: हैदराबाद गाचीबोवली के पास माधापुर सीमा के अंदर स्थित बिल्डिंग में बड़ी-बड़ी दरारें देखने को मिली हैं। पढ़ें पूरी खबर-