Child Marriage Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक छोटी-सी बच्ची की विदाई का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छोटी-सी बच्ची जो दुल्हन के तरह सजी हुई है को परिजन द्वारा विदा करते दिखाया गया है। इस वीडियो ने इंटरनेट की जनता के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। यूजर्स सवाल पूछते दिख रहे हैं कि बाल विवाह तो अब बंद हो चुका है तो फिर यह क्या है।

रिश्तेदारों के गले लगकर रोती दिखी बच्ची

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर royal_banna_sa_g नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक बच्ची जिसका कथित तौर बाल विवाह हुआ है, उसे विदा किया जा रहा है। वो विदाई की रस्में कर रही है। अन्य लोगों के गले लगकर रो रही है।

यह भी पढ़ें – ‘मेरा बेटा स्कूल में तड़प-तड़पकर प्यासा मर गया…’; नर्सरी के बच्चे संग स्कूल में हुई हैवानियत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए दिल दहलाने वाले तथ्य

वीडियो को राजस्थान का बताया जा रहा है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सका है। ना ही इससे संबंधित दावों को सत्यापित करता है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक 35 लाख से अधिक लोगों ने देखा है और सभी बच्ची के परिजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बाल विवाह तो बंद हो गया था ना?” दूसरे यूजर ने लिखा, “इन बच्चों को इस काबिल तो हो जाने दो कि यह रिश्तों को, जिम्मेदारियों को समझ सकें।” तीसरे यूजर ने लिखा, “बेटी को बोझ समझ कर अपने सिर से उतारने के बाद रोने की नौटंकी करते मां-बाप और रिश्तेदार। इतनी-सी बच्ची की शादी कर दी। पता भी है कि शादी के बाद क्या-क्या झेलना पड़ता है।”

यह भी पढ़ें – विदाई में मां के लिए ऐसा रोई दुल्हन, Viral Video देख भावुक होने के बजाय यूजर्स की छूट गई हंसी, कहा – इतनी खतरनाक…

एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह शादी अभी भी राजस्थान में कई जगह पर की जाती है। पर शादी तो करते हैं लेकिन उसको ससुराल नहीं भेजते जब तक वह 19-20 साल की नहीं हो जाती। इसमें एक के पिता की मजबूरी छुपी हुई रहती है वह है महंगाई और कुछ और भी प्रॉब्लम होती हैं। हर घर की प्रॉब्लम होती है पर शादी के बाद इसे वापस घर ले आते हैं और 19 से 20 साल के होने के बाद में ससुराल भेजते हैं।”

गौरतलब है कि बीते दिनों भी एक दुल्हन की विदाई का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दुल्हनिया फूट-फूटकर अपनी मां के लिए रोते दिख रही थी। हालांकि, वो इस कदर रो रही थी जिसका वीडियो देख इंटरनेट की पब्लिक भावुक होने के बजाय हंस पड़ी थी। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…