Funny Viral Video: त्योहारों का मौसम खत्म होते ही बच्चों के लिए सबसे मुश्किल वक्त शुरू होता है — जब स्कूल दोबारा खुलते हैं और टीचर सबसे पहला सवाल पूछती हैं, “होमवर्क किया या नहीं?” कुछ बच्चे झूठ बोलकर निकल जाते हैं, लेकिन इस बार एक प्यारी-सी बच्ची ने जो जवाब दिया, उसने पूरे इंटरनेट को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।
टीचर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नन्ही-सी बच्ची दिवाली की छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचती है। टीचर उससे पूछती हैं, “होमवर्क क्यों नहीं किया?” इस पर बच्ची बड़ी मासूमियत से कहती है — “मैडम, मम्मी घर का करा रही थी काम… झाड़ू, पोछा लगवाया और खाना भी बनवाया।” इतना सुनते ही पूरी क्लास में ठहाके गूंज उठते हैं, और खुद टीचर भी अपनी हंसी नहीं रोक पातीं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घर का काम कराएंगी तो होमवर्क कैसे कर पाएंगे बच्चे। वीडियो में बच्ची की सच्चाई और क्यूट एक्सप्रेशन ने हर किसी का दिल जीत लिया। यूजर्स कह रहे हैं कि आज के बच्चों में जो ईमानदारी और खुलापन है, वही उन्हें इतना प्यारा बनाता है। एक यूजर ने कमेंट किया — “इस बच्ची को ऑस्कर मिलना चाहिए ईमानदारी के लिए।” वहीं दूसरे ने लिखा — “हमारे जमाने में ऐसा जवाब देने पर तो टीचर ने खूब पीटा होता।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। लोग इसे ‘फनियेस्ट स्कूल वीडियो ऑफ द ईयर’ बता रहे हैं।
यह वीडियो केवल एक मजेदार क्लिप नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि बच्चों की दुनिया कितनी सच्ची और मासूम होती है। जहां बड़े लोग बहाने बनाते हैं, वहीं यह छोटी बच्ची पूरी ईमानदारी से सच बोल देती है — चाहे वह टीचर ही क्यों न हों!
त्योहारों के बाद स्कूल की शुरुआत में आने वाली यह छोटी सी कहानी सबके चेहरे पर मुस्कान ला रही है। कई यूजर्स ने लिखा कि यह वीडियो देखकर उन्हें अपने बचपन के वो दिन याद आ गए, जब होमवर्क से ज़्यादा जरूरी होता था दिवाली की मस्ती और पटाखों का शोर।
