फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के एक गाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा। जिसमें एक शख़्स दीपिका पादुकोण को मुसलमान बता रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने मजे लेते हुए कमेंट किए हैं।
युवक ने कही यह बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बिहार के पटना का है। वायरल हो रहे वीडियो में एक शख़्स ने रिपोर्टर द्वारा किए गए सवाल पर कहा कि, “दीपिका पादुकोण मुसलमान महिला हैं। अगर आपको पता करना है तो उसका रिपोर्ट पता कर लीजिए। दीपिका पादुकोण का लाइफ हिस्ट्री चेक कीजिए।”
रिपोर्टर ने पूछा – प्रकाश पादुकोण कौन हैं?
इस बीच जब रिपोर्टर ने पूछा कि दीपिका पादुकोण के पिता कौन हैं तो वह नहीं बता पाए। जिसके बाद रिपोर्टर ने प्रकाश पादुकोण का जिक्र किया तो शख्स ने कहा, “सब मुसलमान हैं, जिस तरह राहुल गांधी और सोनिया गांधी मुसलमान हैं। उसी तरह से यह लोग भी मुसलमान हैं।” शख्स ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी मुसलमान बता दिया। इस दौरान रिपोर्टर ने सवाल किया कि आपने यह पढ़ाई कहां से की थी?
इसके जवाब में शख्स ने बताया कि वह पटना यूनिवर्सिटी से पढ़ा हुआ है। यहां पढ़ाई करने के बाद मेरी जॉब लग गई थी। शख्स ने दावा किया कि अगर इस बात पर जांच कर ली जाए तो पता चल जाएगा कि दीपिका पादुकोण मुसलमान ही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो ‘सच बिहार’ नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।
फिल्म मेकर ने ली चुटकी
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “दीपिका पादुकोण के बारे में नए खुलासे वाले इस वीडियो को देखने के बाद पटना विश्वविद्यालय को तत्काल प्रभाव से बंद कर देना चाहिए।” पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा लिखते हैं कि दीपिका पादुकोण के बारे में व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से निकला लेटेस्ट कंटेंट। गजब मूर्खता छा रही है। उससे भी बड़ी बात कि मूर्खता पर उतना ही गुमान है। शिशिर नाम के एक यूज़र कमेंट करते हैं कि चाचा का माइंड फ्री नहीं है, फिर भी इतना ज्ञान दे दिए। फ्री हो जाएगा तो ज्ञान के सागर में सबको उतार देंगे, पटना कॉलेज का नाम भी डूबा दिए।