उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान (Pothole Free Road) शुरू किया है। इसी बीच पीलीभीत से सामने आये एक वीडियो सरकार और प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। एक नवनिर्मित सड़क को एक व्यक्ति अपने ही हाथ से बड़ी ही आसानी से उजाड़ दे रहा है। करोड़ो रूपये खर्च करके प्रधानमंत्री सड़क योजना (Prime Minister Road Scheme) के तहत सड़क का निर्माण हुआ और अब इसी सड़क निर्माण में हुए कथित भ्रष्टाचार की पोल ग्रामीणों ने ही खोल दी है।

पीलीभीत का वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार, पीलीभीत (Pilibhit Viral Video) में प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वारा 7 किलोमीटर लंबी सड़क को 3 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। अफसरों से ठेकेदार की सांठगांठ की बात कही जा रही है। इसी बीच इसी सड़क पर एक दुर्घटना हुई जिससे सड़क उखड़ गई। फिर स्थानीय लोगों ने सड़क की पोल खोलने वाली एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर उसे शेयर कर दिया।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सतोष कुमार शर्मा ने वीडियो शेयर कर लिखा कि 3 करोड़ 80 लाख की बन रही सड़क ब्रेक लगाने पर उखड़ गई तो बाइक सवार ने हाथों से कोलतार और बजरी की परत को उखाड़ कर सच्चाई दिखाई दी। आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा के राज में एक्सप्रेस वे में गढ्ढा तो देखा था, आज तो कमाल हो गया। पीलीभीत में हाथ से सड़क उखाड़ दी गई। भाजपा ने भ्रष्टाचार में सारे रिकार्ड तोड़ दिये।

आप उत्तर प्रदेश ने लिखा कि योगी सरकार में सड़क बनाते समय सड़कों की गुणवत्ता नहीं बल्कि ठेकेदारों की जेब की गुणवत्ता को ध्यान में रखा जाता है। तभी तो पीलीभीत में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत भखवंतापुर में करीब 4 करोड़ की लागत से बनी सड़क का हाल देखिए। भ्रष्टाचार किस हद तक घर कर गया है आदित्यनाथ सरकार में! समाजवादी पार्टी की तरफ से वीडियो शेयर कर लिखा गया कि खुद को विकास का डबल इंजन बताने वाली भाजपा सरकार में सड़क निर्माण में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार। पीलीभीत के भगवंतापुर में 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क हाथ लगाते ही उखड़ गई।

बता दें कि सीएम योगी ने विभाग को 15 नवंबर से पहले देश की सडकों को गड्ढा मुक्त करने का टार्गेट दिया है। विभाग के मंत्री जतिन प्रसाद भी लगातार इस कार्य की मोनिटरिंग कर रहे थे। इसी बीच पीलीभीत से सामने आया यह वीडियो सरकार के तमाम दावे की पोल खोता है, जिसमें बिना भ्रष्टाचार के प्रदेश की सड़कों को अमेरिका जैसी बनाने की बात कही जाती है।