चोरी के किस्से-कहानी तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन बकरा चोरी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो कानपूर-लखनऊ हाईवे का बताया जा रहा है, जहां रात में ट्रक में भरकर बकरी को ले जाया रहा था। बकरियों को चुराने के लिए चोरों ने ऐसी तकनीक लगाईं कि वीडियो देखकर आप भी माथा पकड़ लेंगे।
बकरे चोरी का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में एक ट्रक हाईवे पर तेजी से दौड़ता नजर आ रहा है, ट्रक के ऊपर एक शख्स खड़ा हुआ है जो ट्रक में लदी बकरियों को ऊपर से नीचे सड़क पर फेंक रहा है। उसके पीछे उसके गैंग के कई लोग गाड़ी लेकर चल रहे हैं। कई बकरियों को सड़क पर फेंकने के बाद युवक बड़े ही शातिर तरीके से ट्रक से उतर जाता है।
लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
किसी ने चलते ट्रक में हुई इस चोरी का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद कह रहे हैं कि इन चोरों को ऐसे चोरी करने का आईडिया कहां से आया होगा? क्या इन चोरों ने हॉलीवुड मूवी से इस आईडिया को चुराया है?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
विशाल मौर्य ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे के बीच बकरों की लूट मची है, बेजुबानों के साथ ये अत्याचार? @vishnutiwariKNP यूजर ने लिखा कि ये कोई फिल्मी सीन नहीं है, कानपुर-लखनऊ हाइवे पर चलते ट्रक से कार सवार कर रहे बकरे चोरी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हद हो गई यार, पाकिस्तान बनता जा रहा देश, पुलिस केवल वसूली के काम पर है क्या?
कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि ये वीडियो महाराष्ट्र का है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि देख लो प्रदेशवासियों, बीजेपी के राज्य में भी चोर उचक्के इतने बेखौफ हैं तो सपा-बसपा और कांग्रेस के समय में क्या करेंगे? एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये महाराष्ट्र का वीडियो है उसमें एक बोर्ड देखा, जिसपर 3 नंबर पर औरंगाबाद लिखा है। @AkbarAl07735698 यूजर ने लिखा कि प्रदेश में गुंडागर्दी खत्म हो गई है, मिट्टी में मिला दिए गये हैं सारे चोर।