उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है। भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी अपने नेताओं को संयम बरतने की सलाह देते हैं और सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र के साथ काम करने की हिदायत देते हैं वहीं भाजपा के नेता कह रहे हैं कि जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया वो हमारे पास मदद के लिए ना आएं।

वायरल हो रहा है भाजपा विधायक का वीडियो: बाराबंकी के हैदरगढ़ से भाजपा विधायक दिनेश रावत ने कहा कि “जिन्होंने हमारा समर्थन किया है उनका स्वागत है। जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं किया कृपा करके वह हमारे पास किसी काम के लिए ना आएं। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को वोट देने के बाद ही हमारे पास आएं। तब उनका स्वागत एवं अभिनंदन भी होगा”।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर भाजपा नेता का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐनुल हुडा नाम के यूजर ने लिखा “सबका साथ अपना और अपने साथियों का ही विकास।” नीरज यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “ऐसा है कि ये हमारे माननीय मोदी जी के विचारधारा के विरुद्ध वाले विधायक हैं, मोदी जी का कहना है सबका साथ, सबका विकास। ऐसे बयान करने वाले विधायकों को बीजेपी को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए”

सुमित्रा विश्वास नाम के यूजर ने लिखा कि “रावत जी तैश मे ना आईए, पब्लिक उतारना भी जानती है। अच्छे से काम करके दिखाईए ताकि अगली बार मुंह दिखा संके, यहां तो 70 साल वाले मुंह नहीं दिखा पा रहे हैं, आपको तो महज कुछ दिन हुआ है।” सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि “ऐसे आदमी को बीजेपी से बाहर निकालो, ऐसे लोगो की वजह से पार्टी की छवि खराब होती है।”

कॉमन मैन नाम के यूजर ने लिखा कि “सबका साथ सबका विकास, विशुद्ध बकवास।” हिमांशु नाम के यूजर ने लिखा कि “वैसे भी यह कौन सा पांच साल कुछ करने वाले हैं।” हेमंत नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि “ये उत्तर प्रदेश के लोगो का भविष्य हैं।”  मसूद अंसारी नाम के यूजर ने लिखा कि “लगता है संविधान की शपथ लेते वक्त ये बात भूल गए थे कि शपथ लेते वक्त ही ऐसा बोल देना चाहिए था।”

मनोज सुमन नाम के यूजर ने लिखा कि “आखिरकार दिल में क्या है, जुबान पर आ ही गया।” सतीश कुमार लिखते हैं कि “आप अपने वोटरों का ही काम करवा लो वही बहुत है क्योंकि उम्मीद तो ये भी नहीं है विधायक जी।” परवेज खान ने लिखा कि “बोल तो ऐसे रहे हैं जैसे कि जिन्होंने वोट दिया है उन्हें करोड़पति बना दिए हैं।।”