Kolkata Metro Station Kiss Viral Video: कोलकाता के कालीघाट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक कपल के किस करने का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेशन का नाम तो साफ दिख रहा है, लेकिन तारीख या समय नहीं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को दो हिस्सों में बांट दिया है।
प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को किस करते दिखे
वायरल हो रहे इस वीडियो में कपल प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को किस कर रहे हैं, जबकि उसी प्लेटफॉर्म पर चल रहे दूसरे यात्री उन्हें अनदेखा नहीं कर पा रहे हैं। वीडियो में मेट्रो स्टेशन का नाम और दूसरे यात्री दिखाई दे रहे हैं, जो बुजुर्ग दिख रहे हैं। वो इस हरकत की निंदा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – ये इश्क हाय…, कन्नोज में दो लड़कियों ने रचाई शादी, दोनों के रिश्ते की ऐसे हुई थी शरुआत, कहानी एकदम इंट्रेस्टिंग है
वीडियो को देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का तर्क है कि इस तरह की घटनाएं कोई आपराधिक घटनाएं नहीं हैं और इनकी निंदा नहीं की जानी चाहिए। जबकि अन्य का मानना है कि ऐसे प्राइवेट मोमेंट्स को प्राइवेट ही रहना चाहिए।
एक यूजर ने कहा, “वे अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। मुझे इसमें कोई अश्लीलता नहीं दिखी।” जबकि दूसरे ने कहा, “वे कोई अपराध नहीं कर रहे हैं। इसमें क्या गलत है, क्या दूसरे लोग अपने काम से मतलब नहीं रख सकते?” एक अन्य यूजर ने कहा, “पब्लिक प्लेस पर पेशाब करने की अनुमति है, लेकिन किस करने की नहीं? जब उत्पीड़न और रिश्वतखोरी की हरकतों को नजरअंदाज किया जा सकता है, तो इसे क्यों नहीं?”
यह भी पढ़ें – यही देखना बचा था! एक महिला के दो पति, दो भाइयों से शादी, दो मंगलसूत्र…; Viral Video में कहा- हम साथ खाते, साथ सोते और…
हालांकि, वीडियो की निंदा करते हुए एक यूजर ने कहा, “हो सकता है कि वे प्यार में हों, लेकिन पब्लिक प्लेस पर इस तरह का व्यवहार जरूरी नहीं है।” दूसरे यूजर ने कहा, “हमें पब्लिक प्लेस पर शालीनता बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि वहां बच्चों वाले परिवार हो सकते हैं।”
ऐसे वीडियो नहीं बनाए जाने चाहिए : यात्री
इंडिया टुडे ने इस पूरे मामले में मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले अतनु उपाध्याय के हवाले से कहा, “ये उनके मानवाधिकारों के अंतर्गत आता है। बल्कि, मैं तो यह कहूंगा कि जिस शख्स ने बिना उनकी अनुमति के चुपके से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर फैलाया, उसने अपराध किया है। किसी भी शख्स के निजी पलों को उनकी सहमति के बिना इस तरह से वीडियो में कैद नहीं किया जाना चाहिए।”
वहीं, पूरे मामले में कोलकाता मेट्रो रेल प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है।