उत्तर प्रदेश के वाराणसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला अधिकारी एक लड़की को सरेआम थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी अवैध कब्जा हटाने के लिए लाव लश्कर के साथ पहुंची थी लेकिन एक लड़की ने उन्हें आर्डर दिखाने के लिए कहा तो वह खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाईं और थप्पड़ जड़ दिया।

महिला अधिकारी ने लड़की को मारा थप्पड़

मामला वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव का है। नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी अवैध कब्जा हटाने पहुंची थीं। इसी दौरान एक लड़की से उनकी बहस हो गई। बहस के बाद प्राची केसरवानी ने लड़की को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला अधिकारी को भीड़ से निकालकर गाड़ी की तरफ ले गये।

भड़के ग्रामीण तो भाग खड़ी हुईं अधिकारी

लड़की को थप्पड़ मारने जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और महिला तहसीलदार को घेरने की कोशिश करने लगे। वह गाड़ी में बैठने लगीं तो आक्रोश भीड़ उन्हें रोकने लगी। बताया जा रहा है कि जिस लड़की को महिला तहसीलदार ने थप्पड़ मारा, वह आदेश की कॉपी मांग रही थी। इसी बात से महिला तहसीलदार आप खो बैठीं। जबकि अधिकारी का कहना है कि उनके साथ धक्कामुक्की हुई और हमला करने की कोशिश हुई, वीडियो में सिर्फ आधी सच्चाई है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग तहसीलदार को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। ट्विटर यूजर @gyanu999 ने लिखा, ‘ब्रिटिशकाल में अफसरों के लिए भारतीय दोयम दर्जे के थे, पर कुछ अफसरों के लिए ये रवायत आज भी कायम है। धिक्कार है।’ एक अन्य ने लिखा,’जमीन से जुड़े केस में 12 वीं की छात्रा साल्वी ने कोर्ट के आदेश की कॉपी मांगी तो आगबबूला होकर महिला नायब तहसीलदार ने थप्पड़ जड़ दिया, कैसे अधिकारी हैं ये?’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही उत्पीड़न की घटनाएं निंदनीय है। वाराणसी के नायब तहसीलदार राजातालाब से जवाब मांगने पर बच्ची को थप्पड़ मारना दुखद है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वाराणसी में सवाल पूछने पर नायब तहसीलदार साहिबा थप्पड़ मारती हैं। जनता किससे सवाल पूछे?’